Tonk news – जयपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ टोंक की बैठक जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. वृत टोंक के बैठक हाल में टोंक वृत में श्रेष्ठ कार्य करने पर कर्मचारियों का सम्मान किया गया।
जयपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ की ओर से आयोजित बैठक में एमडी द्वारा टोंक वृत में अच्छा कार्य करने पर सहायक अभियंता ए द्वितीय निवाई दिनेश कुमार बैरवा, फीडर इंचार्ज सहायक अभियंतता ए द्वितीय निवाई शमशेर खान का भारतीय मजदूर संघ द्वारा सम्मान किया गया।
इस मौके पर टीए टीओएसई प्रहलाद ने कहा कि मैं सभी से ऐसी उम्मीद करता हंँू कि भविष्य में निगम हित में कार्यरत करते हुए सर्किल का नाम निगम स्तर पर हमेशा बना रहे।
दूल्हे की पोशाक में मतदान करने पहुँचा तो कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली अपने मोबाइल से फ़ोटो
इस मौके पर वृत्त महामंत्री कमलेश चौधरी, प्रदेश मंत्री लालचंद सैनी, प्रेमचंद महावर, ताराचंद सैनी, देवेन्द्र महावर, रामवतार शर्मा, सलीम मियां, महेश कुमार मीना, रामकिशोर मीना सहित सभी कर्मचारी उपसिात रहे। मंच संचालन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्योजीलाल गुर्जर ने किया।