Tonk / शहर कोतवाल को किया संस्पेड, एस पी को रखा अंधेरे मे

Tonk news ।  टोंक शहर के कोतवाल बंशी लाल पांडर को लाॅकडाउन के दौरान एक कार्रवाई कर गुपचुप रखना और एस पी को अंधेरे मे रखना भारी पड गया आज एस पी पुलिस मुख्यालय के आदेश से निलम्बित कर दिया ।

एस पी आर्दश सिधू ने जारी आदेश मे बताया की शहर कोतवाल बंशी लाल पांडर ने लाॅकडाउन के दौरान 26 अप्रैल को एक युवक को बडी मात्रा मे बीडियां( ध्रूमपान) ले जाते हुए पकडा और कोई कार्रवाई नही।

इस सबंधं मे जब खुलासा हुआ तो 4 मई को प्रकरण संख्या 153/2020 धारा 188,269,270 व दारा 51 व धारा 3 धारा 9/11 मे मुकदमा दर्ज कर कोतवाल के इस कृत्य के लिए पुलिस मुख्यालय जयपुर को लिखा जाकर जांच शुरू कर दी और मुख्यालय के आदेश पर पांडर को निलंबित कर दिया है ।