टोंक शहर के विकास के लिए हर संभव कोशिश करेंगे – सऊद सईदी

Firoz Usmani
2 Min Read

रेगर समाज वेलफ़ेयर सोसायटी की और से सभापति का किया सम्मान

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी) –  नवनिर्वाचित टोंक नगर परिषद सभापति अली अहमद बाबा व उपसभापति बजरंगलाल वर्मा का सम्मान रेगर समाज वेलफ़ेयर सोसायटी की और से किया गया। इस मौके पर सभापति अली अहमद बाबा(Tonk Nagar Parishad Chairman Ali Ahmad Baba) ने कहा कि शहर को स्वच्छ व हरा भरा करना ही उनका पहला लक्ष्य है।

 

इसके लिए वो हर प्रयास करेंगे। टोंक शहर के विकास के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सऊद सईदी  ने कहा कि सम्पूर्ण राज्य को निरोगी राजस्थान बनाने के लिए स्वस्थ राजस्थान का संकल्प लिया हैं। इसी प्रकार किसानों को ऋण माफी, बेरोजगार को भत्ता,वृद्धजन, विधवा एवं परित्यक्ताओं की पेंषन में बढोत्तरी जैसे कई आमजन के हितों के लिए कल्याणकारी निर्णय लियें हैं।

उपसभापति बजरंगलाल वर्मा ने अपने सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि जो आपने सम्मान दिया हैं उसको मै कभी भूलूंगा नही तथा आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा ।

इस मौके पर जयनरायण वर्मा,शकरलाल फुलेता,बाबूलाल खमोखरियां,हीरालाल सालोदिया,जयन्ति प्रकाश नुवाल,बाबूलाल तोनगरियां, रामधन मानोलिया, डा.जयप्रकाश नारायण सालोदिया,सरदार केसर सिंह,नरेष कुमार, नीलकमल, राधेश्याम  वर्मा, भवानी शंकर वर्मा, प्रभूलाल उच्चेनियां, रामपाल जैलियां, रामस्वरूप चौमियां, किशोरीलाल,रामपाल रैगर,रामस्वरूप वर्मा,रामाअवतार चिंरोज,गुरू गोविन्द सिंह, हनुमान प्रसाद वर्मा,राजेन्द्र वर्मा,रामनारायण वर्मा,रामलाल झारोटियां, सोनू संजय, सहित सैकडों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।