
Tonk News । सगी नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को एक नाबालिक युवती की माँ ने कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसके पति दशरथसिंह निवासी चन्द्रलोक होटल के पास टोंक ने अपनी ही सगी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
इस पर मामले की जांच महिला अपराध अनुसंधान सेल के पुलिस अधीक्षक जग्गूराम को सौंपी गई थी, जिन्होंने जांच के बाद दशरथसिंह को आरोपी मानते हुए शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।