Tonk / सीएए के समर्थन में सैकड़ो लोगों ने तिरंगा लेकर निकाली रैली

liyaquat Ali
5 Min Read

Tonk News : जिला मुख्यालय पर सर्वसमाज की ओर से सीएए, एनआरसी, एनपीआर के समर्थन मेंं सैकड़ो लोगो ने हाथो में तिरंगा ध्वज लेकर शांतिपूर्वक नरेन्द्र मोदी व अमित शाह हम तुम्हारे साथ… के नारे लगाते हुए समर्थन रैली निकाली गई और उसके बाद रामलीला मैदान में सभा हुई। रैली को लेकर सुबह ही सवाईमाधोपुर चौराहे से लेकर मुख्य बाजार घंटाघर व गांधी पार्क तक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस जवान तैनात रहे और शांतिपूर्वक रैली को सम्पन्न कराया।

सर्वसमाज की ओर से केन्द्र सरकार लागू लागू किए सीएए, एनआरसी, एनपीआर के समर्थन मेंं रैली दुधिया बालाजी संत आश्रत के संत रामदासजी महाराज के सानिध्य में भुतेश्वर महादेव मन्दिर सवाई माधोपुर चौराहा टोंक से रवाना हुई, जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष युवा नारेबाजी करते हुए शांति के साथ रवाना हुए। रैली के मध्यनजर पूरे रास्ते में पुलिस जाप्ता तैनात रहा है और प्रमुख गलियों के रास्तो पर भी विशेष पुलिस बल व सादा वर्दी धारी तैनात रहे। रैली बड़ा कुंआ, पांच बत्ती, सुभाष बाजार घंटाघर होते हुए रामलीला मैदान गांधी पार्क टोंक में पहुंची, रैली का सुभाष बाजार, घंटाघर आदि स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। रैली गांधी पार्क पहुंच कर सम्पन्न हुई और यहां रामलीला मैदान में सभा शुरु हुई।

सभा में इस मौके पर मुख्य वक्ता प्रणवेन्द्र ने सीएए उदबोधन देते हुए कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के हाथ मजबुत करने के लिए और भविष्य में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, व गृहमंत्री अमित शाह देश हित में ऐसे ही कठोर फैसले ले, जिससे देश सुरक्षित व विकसित बन सके। जिसके लिए आप हमेशा तैयार रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना ने रैली में आएं लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सीएए की रैली में हजारों लोग शामिल हुए थे, मगर बीच रास्ते में पत्थरबाजी झगड़े की किसी ने अफवाह फैला दी, जिससे सभी लोग रास्ते ही चल गए और सभा में नही आ पाएं। सभा को पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर लाल ठाड़ा, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, नगर परिषद की पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, भाजयुमो जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पार्षद विष्णु शर्मा ने किया।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल जैन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बीना जैन जैन, रघुवीर सिंह नायक, पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बेणीप्रसाद जैन, नीलिमा आमेरा, जूली शर्मा, सोहेल हिन्दुस्तानी, पंकज महावर, रोहित जैन, बेणीप्रसाद जैन, ओम पांडे, प्रभू बाडोलिया, उनियारा प्रधान शंकुन्तला वर्मा, देवली प्रधान ममता चौधरी, विनायक जैन, तरूण टिक्कीवाल, माधवदास बालानी, भगवानदास सेठी, अंकित बगड़ी, ओमप्रकाश अजमेरा, रोहित जैन, धनपाल गुर्जर, बृजबिहारी शर्मा, पार्षद रामचरण साहू, पार्षद बादल साहू,  सुरेश शर्मा ठेकेदार, लक्ष्मीकांत जांगिड़, रमाकांत शर्मा, ओम नामा आदि मौजूद थे।

वही रैली के दौरान जिला मजिस्टे्रट टोंक के.के.शर्मा व पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देशानुसार डयूटी मजिस्ट्रटों के साथ पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान तैनात रहे। अतिरिक्त कलक्टर (पुनर्वास) बीसलपुर परियोजना देवली करतार सिंह, उपखण्ड मजिस्ट्रेट टोडारायसिंह डा. सूरज सिंह नेगी को मोतीबाग क्षेत्र शाही जामा मस्जिद बडा कुआ टोंक से काफला बाजार टोंक,  उपखण्ड मजिस्ट्रेट पीपलू एल. एन बुनकर, उपखंड मजिस्ट्रेट टोंक रतन लाल योगी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट मालपुरा डॉ0 राकेश कुमार मीणा, तहसीलदार एवं कार्यपाल मजिस्ट्रेट टोंक सुरेश चन्द शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी, रामगोपाल, शहर कोतवाल आरपीएस विजयशंकर शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान तैनात थे।

 

अफवाह उड़ाई, रैली में पत्थरबाजी झगड़ा

सीएए के समर्थन में निकाली रैली के दौरान घंटाघर पर रैली पहुंचते ही बाजार में पत्थरबाजी व झगड़ा होने की अफवाह फैल जाने से रैली शामिल लोग गायब हो गए तो बाजार में कई दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर बैठे गए। पूरे शहर में इस अफवाह के फैलने से लोग इधर उधर से जानकारी करते हुए नजर आएंं। जब लोगों को जानकारी मिली कि रैली के दौरान कोई झगड़ा व पत्थरबाजी नही हुई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है।  इधर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना ने सभा के दौरान मंच से मांग की है कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाएं। वही रैली में कानून व्यवस्था के मध्यनजर तैनात अधिकारियों ने भी कहा कि ऐसा कुछ नही हुआ, यह तो केवल अफवाह है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.