Tonk / सीएए, एनआरसी व एनपीआर पर उमर खालिद व नदीम खान ने अशोक गहलोत व सचिन पायलट घेरा

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News (फिरोज़ उस्मानी )। टोंक में मातीबाग क्षेत्र में चल रहे सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में सविंधान बचाऔ देश बचाऔ सत्याग्रह में जेएनयू , एएमयू व दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र नेता शामिल हुए। इन नेताओं ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया।

इस अनिश्चिकालीन धरने में जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद, नदीम खान, सयोजक यूनाइटेड अगन्सटेड हेड डॉ राशिद हुसैन, नेशनल सचिव राष्ट्रीय वेलफेयर पार्टी इण्डिया, मशकूर उस्मानी, पूर्व अध्यक्ष मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ यूनियन खालिद सेफी, सह सयोजक यूनाइटेड अगन्सटेड हेड बनोज्योत्सना लहरी, प्रोफेसर सहित अन्य वक्ताओं ने अपने भाषणों में देश में चल रहे आंदोलन सीएए,एनआरसी, व एनपीआर के विरोध में अपना विरोध जताया।

  पायलट को कहा 

इस मौके पर कन्वीनर यूनाइटेड हैड नदीम खान ने कहा कि राजस्थान उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट को अहसान फरामोश व बैशर्म बताते हुए कहा कि पायलट एक बार भी टोंक के इस धरने में नही आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दलालों को बताना चाहता हॅंू कि मुंख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (sachin Pilot) को जाकर बता दें कि वो सोचते है कि अब पांच साल बाद ही टोंक आना पड़ेगा। तो ये गलतफहमी वो निकाल दें।

जिंदा कोमे पांच साल इतेंजार नही किया करती। हम गए तो तुम्हें भी साथ ले जाएगें। वही सचिन पायलट के लिए नदीम खान ने कहा कि वो बेशर्म व अहसान फरामोश है। क्योंकि टोंक आकर भी वे यहां नही आते। वही दूसरी और जेएनयू नेता खालिद ने प्रधानमंत्री व ग्रहमंत्री को आड़े हाथों लिया। खालिद ने कहा कि देश में जब भी कोई आवाज उठती है तो उसे गद्दार करार दिया जाता है।

योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए यूपी विधानसभा घेरने की बात कही। कांग्रेस सरकार को पहलू खान मामले में निशाने पर लिया। कहा कि इंसाफ दिलाने की जगह आपके मंत्री मॉब लिंचिग करने वालों को माला पहनाते है। आप इंसाफ नही दिला सकते।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.