टोंक से निमोला पदयात्रा

liyaquat Ali
3 Min Read
  • नौफणी भगवान पाश्र्वनाथ के दर्शन किए
  • भगवान पाश्र्वनाथ की 108 दीपको से महाआरती की

Tonk News –  श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र निमोला में दो दिवसीय वार्षिक मेले एवं भगवान पाश्र्वनाथ के 2596 वें जन्म जयंति महोत्सव के तहत शनिवार को प्रात: 10 पांच मंदिर पुरानी टोंक से पदयात्रा रवाना हुई।

पांच मंदिर पद यात्रा संघ के राजेश अरिहंत एवं प्रदीप सोनी ने बताया कि पदयात्रियों ने पांचो मंदिर के दर्शन किए तत्पश्चात निमोला मंदिर प्रबंध समिति के पदम चंद,प्रकाश पटवारी,अशोक छाबड़ा ने सभी पदयात्रियों का तिलक लगा कर माला पहना कर गाजे-बाजे के साथ पदयात्रा को रवाना किया पदयात्री हाथो में जैन ध्वज लेकर भगवान पाश्र्वनाथ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे  पदयात्री कचोलिया ,सोनवा ,अरनिया माल होते हुए निमोला पहुंचे। मार्ग में श्री आदिनाथ जैन युवा मंच अमीरगंज के द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया।

पदयात्रा का कचोलिया ग्राम में महाशिव विद्या मंदिर के निदेशक अमृत लाल शर्मा द्वारा भव्य स्वागत किया गया, सोनवा पहुंचने पर पद यात्रियों ने सोनवा जैन मंदिर के दर्शन किए जहां पर स्थानीय समाज ने पदयात्रियों को अल्पाहार  कराकर स्वागत किया, पदयात्री भगवान पारसनाथ के भजन गाते हुए निमोला पहुंचे जहां निमोला समिति के कोषाध्यक्ष अशोक जैन सहित स्थानीय समाज के महावीर, भागचंद, पारस, गणेश आदि ने पद यात्रियों का स्वागत किया तत्पश्चात सभी पदयात्रियों ने भगवान पाश्र्वनाथ के दर्शन कर श्री फल चढ़ाए पद यात्रियों में अनिल कासलीवाल, निर्मल सोनी, मनोज,पारस ,मनीष, जीतू, पदम लालचंद,शिखर,राहुल, लक्ष्मी,अलका इंदिरा ,तृप्ति,बीना,गरिमा आदि श्रद्धालु मौजूद थे। सायंकाल भगवान पाश्र्वनाथ की 108 दीपको से संगीतमय महाआरती की गई रात्रि को टोंक ,निवाई, मालपुरा ,टोडा, नगर, नैनवा के गायक कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए दुर्गा शंकर एंड पार्टी नैनवा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

  • श्रीजी की विशाल रथयात्रा आज

पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र निमोला के अध्यक्ष कपूरचंद पाटोदी छान वाले एवं महामंत्री बाबूलाल जैन रानोली वाले ने बताया कि वार्षिक उत्सव एवं मेले के तहत निमोला जैन मंदिर को दुल्हन की भांति बहुत सुंदर सजाया गया मेला परिसर मे पधारने वाले अतिथियों के लिए विशाल पांडाल लगाया गया। मेले की विभिन्न तैयारियों में स्थानीय समाज के लोग जुटे रहे। रविवार को प्रात: भगवान पाश्र्वनाथ का अभिषेक, शांतिधारा, शांति-मंडल विधान की पूजा, महाअध्र्य एवं बोलियों के पश्चात श्रीजी की विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी जो सम्पूर्ण गाँव में घूमकर मेला परिसर पहुचेंगी मेला परिसर में श्री जी को समोशरण में विराजमान कर कलशाभिषेक किए जाएंगे इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमंत कुमार जैन सोगानी मंत्री अतिशय क्षेत्र पदमपुरा, अध्यक्षता श्री हुकुम चंद जैन प्रेस वाले अध्यक्ष अग्रवाल समाज चौरासी, विशिष्ट अतिथि श्री महावीर प्रसाद जैन पूर्व मुख्य सचेतक, राजकुमार कोठारी अध्यक्ष राजस्थान तीर्थ क्षेत्र कमेटी, एवं पी सी जैन छाबड़ा अध्यक्ष जैन इंजीनियर सोसाइटी जयपुर होंगे

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.