टोंक से कोरोना बम सत्ता और सचिवालय के गलियारे तक तो नही ?

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
File photo -उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दो बार टोंक आए और सर्किट हाउस प्रशानिक मीटिंग लेके बहार निकते हुए

Bhilwara News ।  कोरोना वायरस (coronavirus) ने पूरे राजस्थान मे ताडंव कर रखा है इसकी चपेट मे अब तक आमजन व कुछ सरकारी क्रमिक भी आ चुके है लेकिन अब इसकी दस्तक राजनैतिक व सचिवालय के गलियारे तक होने की संभावनाएं बनती नजर आ रही है

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट(sachin pilot) के विधानसभा क्षेत्र टोंक मॅ एक और कोरोना पोजिटिव रोगियो का शतक लग गया है लेकिन सबसे चिंताजंक  बात यह है की आज आए 7 पोजिटिव रोगी मे फे दो रोगी सर्किट हाउस का एक स्वीपर  तथा एक सविंदा कर्मी  है ।

अब सवाल यह उठता है

टोंक मे कोरोना वायरस (coronavirus) के बढते कदम को लेकर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दो बार टोंक आए और सर्किट हाउस में रूके तथा वही अधिकारियो कच बैठक ली वहां स्वय कलेक्टर के के शर्मा , एस पी आर्दश सिद्दू तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी थे जिन्होने चाय नाश्ता किया औय सर्किट हाउस में सरकार द्वारा टोंक मे लगाए गए 3 आरएएस अधिकारी भी ठहरे हुए है छो रोजाना चाय पानी खाना खा रहै है । सर्किट हाउस का एक स्वीपर  तथा एक सविंदा कर्मी   के कोरोना पोजिटिव आने के बाद सब मे हडकंप मच गया है रहा ती को सचिन पायलट स्वंय भी आशंकित है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम