टोंक से कोरोना बम सत्ता और सचिवालय के गलियारे तक तो नही ?

File photo -उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दो बार टोंक आए और सर्किट हाउस प्रशानिक मीटिंग लेके बहार निकते हुए

Bhilwara News ।  कोरोना वायरस (coronavirus) ने पूरे राजस्थान मे ताडंव कर रखा है इसकी चपेट मे अब तक आमजन व कुछ सरकारी क्रमिक भी आ चुके है लेकिन अब इसकी दस्तक राजनैतिक व सचिवालय के गलियारे तक होने की संभावनाएं बनती नजर आ रही है

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट(sachin pilot) के विधानसभा क्षेत्र टोंक मॅ एक और कोरोना पोजिटिव रोगियो का शतक लग गया है लेकिन सबसे चिंताजंक  बात यह है की आज आए 7 पोजिटिव रोगी मे फे दो रोगी सर्किट हाउस का एक स्वीपर  तथा एक सविंदा कर्मी  है ।

अब सवाल यह उठता है

टोंक मे कोरोना वायरस (coronavirus) के बढते कदम को लेकर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दो बार टोंक आए और सर्किट हाउस में रूके तथा वही अधिकारियो कच बैठक ली वहां स्वय कलेक्टर के के शर्मा , एस पी आर्दश सिद्दू तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी थे जिन्होने चाय नाश्ता किया औय सर्किट हाउस में सरकार द्वारा टोंक मे लगाए गए 3 आरएएस अधिकारी भी ठहरे हुए है छो रोजाना चाय पानी खाना खा रहै है । सर्किट हाउस का एक स्वीपर  तथा एक सविंदा कर्मी   के कोरोना पोजिटिव आने के बाद सब मे हडकंप मच गया है रहा ती को सचिन पायलट स्वंय भी आशंकित है