Tonk – सचिन पायलट ने कहा की विकास में राजनीति नही होने की नसीहत दी

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News – डिप्टी सीएम सचिन पालयट (Deputy CM Sachin Pailot ) ने कहा हैं कि विकास के लिए न तो धन की न ही संसाधनों की कमी आएगी बल्कि विकास के लिए अब अपनी सोच बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से टोंक को ऊंचाईयो की ओर ले जाना होगा जिसके लिए काम भी शुरू किया जा चुका हैं 3 सो पच्चीस करोड का मेडिकल कॉलेज टोंक के लिए स्वीकृत किया गया हैं जिसका काम जल्दी ही शुरू हो जाएगा।

राज्य के उपमुख्यमन्त्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने सोमवार को अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत टोंक में नगर परिषद के अगिनशमन केन्द्र के सभागार में पार्षदो एवं राजमिडवे में पंचायतीराज सरपंचो की बैठक एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में बोलते हुए विकास में राजनीति नही होने की नसीहत दी।  उन्होंने कहा कि चुनाव के समय आपसी मतभेद व खींचतान को भूल करके सबका विकास हो कोई भी विकास में नही पिछड़े चाहे उसका वोट हमें मिला हो इस सोच से काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि गांव एवं शहरों में सडक़ो की स्वीकृतियां दी गई हैं वही म्मत के काम शुय हो गए हैं इतना ही नही पानी ,बिजली,सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रत्येक व्यक्ति को मिलें इसकी चिंता करनी होगी। विकास की मुख्यधारा से कोई वंचित नही हो इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत हैं।

नगर परिषद टोंक के सभापति अलीअहमद ने विशेष बजट उपलब्ध कराने की मांग की तो डिपटी सीएम सचिन पायलट ने पिछले नगर परिषद टोंक के चुनाव में पार्टी की गुटबाजी का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त कांग्रेस के पास बहुमत होने के बावजूद बोर्ड नही बन पाया,लेकिन इस चुनाव में सभी कांग्रेसजनों की आपसी सहमति का ही परिणाम था कि कांग्रेस का बोर्ड बना हैं ।

विकास का सवाल हैं तो टोंक नगर परिषद को बजट भी मिलेगा वही संसाधन भी लेकिन आवश्यकता काम करने की दृढ़ इच्छा शक्ति की हैं क्योंकि संसाधन भी हो पैसा भी हो लेकिन काम करने की इच्छा नही हो तो विकास नही हो सकता। पायलट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार का एक साल सिर्फ चुनावों में ही बीत गया अब चार साल हैं जिसमें विकास के काम होंगे जनता से चुनाव के समय जो वायदा किया गया था उनको पूरा किया जाएगा।

डिप्टी सीएम पायलट के साथ राजस्थान प्रदेश अभाव अभियोग निवारण कमेटी के प्रदेश सहसंयोजक सऊइ सईदी ,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता,नगर परिषद टोंक के सभापति अली अहमद, डा.विक्रम सिंह गुर्जर, उपसभापति बजरंगलाल वर्मा,कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया,महासचिव शैलेन्द्र शर्मा,सुनिल बंसल,टोंक देहात कांग्रेस के अध्यक्ष रामसिंह मुकुल, हंसराज गाता, विकास विजयवर्गीय,  पूर्व उपसभापति सलीमुददीन खॉन, राजेन्द्र गोयल,देवकरण गुर्जर आदि थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.