Tonk / सभी समुदाय के लोग मालिक की शरण में जाकर कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना में जुटे

liyaquat Ali
3 Min Read
टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा

Tonk News । कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर सजग जिला कलेक्टर के.के.शर्मा (Tonk District Collector KK Sharma) ने जिलाधिकारियों की बैठक लेकर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारी मुख्य बाजार में निकल गए और दुकानों को दुकाने बंद करने की अपील की। कुछ दुकानदारोंने कहना माना और अपनी दुकाने बंद कर घरो की ओर चले गए, पर अधिकांश दुकानदार अपनी अपनी दुकान खोल कर बैठे रहे, जो अपने मुंह पर मॉस्क व रुमाल लगाकर बैठकर काम करते नजर आएं। बाजार में गुरजने वाले लोग भी मुंह पर मॉस्क व रुमाल का इस्तेमाल करते हुए नजर आएं। दूसरी और सभी समुदाय के लोग मालिक की शरण में पहुंच कर कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना में जुट गए।

जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरोना वायरस को लेकर सर्तकता बरत रहे जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और आगे के लिए दिशा निर्देश दिए। बैठक के बाद एडीएम सुखराम खोखर, एसडीएम रतन लाल योगी, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, शहर कोतवाल बंशीलाल पांडार मय दल के बाजार में पहुंचे गए और दुकानदारों से ऐतिहात के दौर पर दुकानों को बंद करने की अपील की। लेकिन अपील का असर अधिक नही हुआ।

कुछ ही दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर ली और अपने अपने घरो में चले गए। जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्कता से बचाव में जुटा है, पर आम लोगो में दशहत का माहौल है, किसी अनिष्ट की आशंका को लेकर भयभीत है तो कफ्र्यू लगने का डर भी आम जनता को लग रहा है और कफ्र्यू लगने की आशंका देखते हुए आम जन जरुरतमंत सामग्री की खरीददारी में जुटा है।

साथ ही सभी समुदाय के लोग मालिक से कोरोना वायरस मुक्ति दिलाने के लिए दुआओं में भी जुटे है। घर में महिलाएं अधिक चिंतित नजर आ रही है और जल्दी घरेलू काम निपटा कर पूजा अर्चना व दुआ में जुट रही है। मालिक से प्रार्थना हो रही है कि हे मालिक कोरोना के प्रकोप से सभी को बचाएं। सैकड़ो लोग हवन पूजा कर कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना कर रहे है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.