Tonk / सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने डिप्टी सीएम सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र में लगाई फिर सैंध

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News (फिरोज़ उस्मानी )। टोंक सवाई माधोपुर भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया (Sukhbir singh jounapuria) ने एक बार फिर टोंक जिले के विकास कार्यो में उपमुंख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट (Sachin pilot)के निर्वाचन क्षेत्र में सैंध लगा दी है। केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री सडक़ योजनाअन्तर्गत टोंक जिले के लिए साढ़े 93 करोड़ रूपया की राशि स्वीकृत हुई है। जिसमें 22 सडक़ों में से 14 सडक़े डिप्टी सीएम सचिन पायलट के निर्वाचन क्षेत्र की है।

इससे पूर्व भी सांसद ने टोंक सवाई माधोपुर में मेडिकल कॉलेज के लिए केन्द्र सरकार से साठ प्रतिशत बजट की स्वीकृति भी जारी करा चुके है। इसके लिए भूमि आंवटन भी हो चुकी है। सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने आज सांसद कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि जिले में सडक़ों के लिए केन्द्र सरकार से टोंक जिले की कुल 22 सडक़ों के लिए साढ़े 93 करोड़ रूपयों की स्वीकृति मिली है। पिछली बार भी 2 हजार करोड़ रूपयां की सडक़े बनवाई गई है।

इसी तरह मनरेगा योजना में वर्ष 2019-20 में में कुल राशि 106 करोड़ रूपएं है। मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ रूपयां भी स्वीकृत हुआ और भूमि का आंवटन भी हो चुका है। प्रधानमंत्री उज्जवल योजना में टोंक जिले में निशुल्क गैस कनेक्शन जारी किए गए। केन्द्रीय विद्यालय टोंक के नवनिर्माण कार्य के लिए लगभग 11 करोड़ रूपयें स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य जारी है।

इसी तरह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में टोंक जिले में 36 करोड़ रूपयां की राशि लाभावितों को बांटी गई है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, पूर्व देवली उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चोधरी, पूर्व नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन, देवली नगर पालिकाध्यक्ष रेखा जैन, निवाई नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमारी शर्मा मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.