Tonk /सांसद जौनापुरिया की रसोई से रोजाना अब 4 हजार भोजन के बनेंगे पैकिट, जिला प्रशासन की निगरानी में होंगे वितरित

liyaquat Ali
1 Min Read
टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया की रसाई में भोजन बनाते हुए हलवाई।

Tonk News (रोशन शर्मा )।  भाजपा के टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया (Tonk-Sawaimadhopur MP Sukhbir Singh Jaunapuria) की प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)के जन्मदिन से शुरू की गई रसोई (Kitchen) से अब रोजाना चार हजार भोजन (Four thousand meals)के पैकिट वितरित किये जा रहे हैं।

गौरतलब है की  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन से ही मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र टोंक में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने नि:शुल्क मरीजों व परिजनों के लिए (Maternal and child welfare center) भोजन उपलब्ध कराने के लिए टोंक निवास पर रसोई योजना शुरू की थी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस (coronavirus )संक्रमण शुरू होने के बाद सांसद जौनापुरिया ने सांसद रसोई से रोजाना गरीबों,असहाय एवं जरूरतमन्दों को भोजन पैकिट वितरित करने के लिए 140 से बढ़ा करके ढाई हजार किया गया जो अब चार हजार भोजन पैकिट रोजाना वितरित किये जा रहे है।

पटवारी कमल खारोल ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार भोजन तैयार करते समय सोशल डिस्टेसिंग सहित साफ सफ ाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सांसद रसोई में अब जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त दो पटवारी कमल खारोल एवं जितेन्द्र शर्मा की मौजूदगी में भोजन के पैकिट वितरित किये जावेंगे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.