टोंक पुलिस ने किया ‘कबूतरबाजी’ गिरोह का भंडाफोड़, विदेश भेजने का नाम पर करता था ठगी

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)- कोतवाली थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा ने विदेश में नोकरी देने का लालच देकर ठगी करने वाले ‘कबूतरबाजों’ के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के एक आरोपित दयाराम पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपित दयाराम पर कबूतरबाजी के कई प्रकरण दर्ज है। आरोपित काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस मामले में लिप्त अन्य आरोपित की तलाश में है।

कोतवाली थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि 1 मार्च 2019 को बावड़ी रोड अलीगंज निवासी सैय्यद अली हसन ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया कि नोकरी की तलाश में होने के चलते उसकी मुलाकात हैदर नक़वी पुत्र सलीम निवासी बड़ा कुँआ से हुई। विदेश में रोजगार देने के लिए हैदर ने अपने साथी दयाराम से मिलवाया।

दुबई में रोजगार का दिया लालच

दयाराम ने दुबई में रोजगार दिलवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की मांग की। टिकट व वीज़ा के नाम पर दयाराम ने मार्च 2018 में अली हसन से 75 हज़ार रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपित ने अली हसन को दुबई जाने के लिए जयपुर स्पाइजेट की फ्लाइट से दुबई जाना बताया। अली हसन बताई हुई तिथिनुसार जयपुर पहुचा। इसके बाद आरोपित ने दुबई में रोजगार की बुकिंग केंसिल होने की बात कह कर रोक लिया। आरोपित ने वापस रोज़गार की मांग निकलने पर दुबई भेजने की बात कही।

चेक दिया वो भी हुआ बाउंस

इस पर अली हसन को शक हुआ तो उसने अपनी दी हुई रकम लौटाने की मांग की। इस पर आरोपित दयाराम ने 38 हज़ार का चेक दिया। दिया हुआ चेक भी बाउंस हो गया। इस पर सैय्यद अली हसन ने कोतवाली थाना में हैदर अली व दयाराम बैरवा पुत्र प्रभुलाल बैरवा निवासी पेट्रोल पंप के पास बैरवा की ढाणी निवाई के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।