Tonk / पूरे भारतवर्ष से लगभग 500 श्रद्धालु आएं, प्रत्येक व्यक्ति ने 48 दीपकों से की पुर्णाहुति

liyaquat Ali
4 Min Read

Tonk News : परम पूज्य गणनी आर्यिका 105 श्री विशुद्ध मति माताजी के स्वर्णिम दीक्षा महोत्सव की शुरुआत टोंक की पावन धरा पर वर्ष 2018  फरवरी में हुई थी,जिसके अंतर्गत पूरे भारतवर्ष में श्रीभक्तामर महा स्तोत्र एवं श्रीगणधर वलय स्तोत्र के 48 से रिद्धि मंत्रों सहित पाठ पूरे भारतवर्ष में श्रावको के घरों पर और प्रतिष्ठान पर किए गए । उन सभी पाठों का समापन समारोह शनिवार को यहां पर श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नसिया जी में गणधर विधान एवं हवन के माध्यम से किया गया। इस विधान में पूरे भारतवर्ष से लगभग 500 श्रद्धालु सम्मिलित हुए जिन्होंने विश्व शांति और सभी की मंगल कामनाओं के साथ प्रत्येक व्यक्ति ने अपने हवन में 48 दीपकों की पूर्णाहुति दी। गणधर वलय स्तोत्र विधान का पूजन किया और गुरु मां का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

समाज के प्रवक्ता पवन कंटान व कमल सर्राफ ने बताया की स्वर्ण संयम दीक्षा महोत्सव का संपूर्ण कार्यक्रम  विधानचार्य युगल जोड़ी डॉ आशीष जैन एवं अभिषेक जैन दमोह, मध्य प्रदेश एवं संगीतकार केशव पार्टी मधुर भजन एवं भक्ति संगीत के साथ दीपक समर्पित किए इस मौके पर समाज द्वारा उन सभी आयोजनकर्ताओं का  स्वागत सम्मान किया गया जिन्होंने अपने यहां पर श्री भक्तामर स्तोत्र एवं गणधर वलय स्तोत्र का 48 रिद्धि मंत्र सहित पाठ करवाया था। इस आयोजन के उपरांत  विष्णु  राहुल कुमार  बोहरा निवाई द्वारा सभी को पंच मेवे का वितरण किया गया एवं विष्णु बोहरा धर्म पत्नी ममता बोहरा व निवाई जैन समाज के प्रवक्ता विमल जोला धर्म पत्नी संजू जोला के द्वारा अलगअंदाज पत्रिका का विमोचन कर आर्यिका विशुद्ध मति माताजी को  ऋषि मंडल यंत्र भेट किया।

इस मौके पर समाज के अध्यक्ष धर्मचंद आंडरा मंत्री पारस चंद बरवास, विमल चंद बरवास ,भागचंद फुलेता  ब्रजमोहन मोहम्मद  सुरेश संघी, रमेश श्यामपुरा, कुंदन आंडरा, ज्ञानचंद संघी,जयदीप बडज़ात्या, अंकुर पाटनी, आदि समाज के लोग उपस्थित थे। शाम को गुरु माँ की संगीतमय आरती एवम उसके पश्चात माँ विशुद्ध वर्धिनी महिला मंडल सुशनेर द्वारा एक सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई।

इससे पूर्व 21 फरवरी को शाम को मातृशक्ति द्वारा इंटर कास्ट शादी एवं प्री वेडिंग शूट जैसी कुप्रथा पर एक शानदार नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें मुख्य भूमिका साक्षी कलई, रचना टोरडी ,सीमा देवली, नीलम सुथडा, मोंटी मोदी, राजुल फूलेता, नेहा आडरा , अंशिका, सपना, आशा, नीतू जैन शानदार प्रस्तुति की इस मौके पर पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी देवी जैन  , ममता जैन मलारना, अनीता सर्राफ, रानी कंटान, रेणु सर्राफ, हेमा ककोड़ आदि काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।  इस कार्यक्रम के बीच, में जैन महिला मंडल पुरानी टोंक के द्वारा एक शानदार भक्ति नृत्य गीत प्रस्तुत किया गया।

दीक्षा महामहोत्सव का समापन व सम्मान का कार्यक्रम आज

श्री दिगंबर जैन नसिया अमीरगंज टोंक में चल रहा है, विगत 3 दिन से स्वर्ण संयम दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम समापन एवं सम्मान कार्यक्रम आज रविवार को दोपहर में होगा। दीक्षा महोत्सव के संयोजक राजू सर्राफ व धर्मचंद दाखिया ने बताया कि प्रात: काल अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात गणनी गुरु मां की पूजन का कार्यक्रम जैन महिला मंडल एवं मातृशक्ति द्वारा बड़े धूमधाम से की जाएगी तत्पश्चात मध्यम की बेला में विशुद्ध मति माताजी द्वारा के ससंघ के द्वारा विन्याज्जली समर्पण तत्पश्चात गुरु मा के भक्तों द्वारा विन्याज्जली ,सम्मान संस्कृति उत्थान एवं मंगल आशीर्वाद सभी का आभार प्रकट किया जाएगा तत्पश्चात महा आरती की जाएगी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.