टोंक में जनता शुद्ध पेयजल की बजाय सीवर मिक्सड पानी पीने को विवश है- जौनापुरिया

Sameer Ur Rehman
3 Min Read
Exif_JPEG_420

टोंक। सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई बुधवार को अजमेर में दोपहर 2 बजे आयोजित जन सभा में भाग लेते हुये केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देशव्यापी महा-जनसम्पर्क अभियान का शुभारम्भ करेगें, जिसमें टोंक जिले सें लगभग 15 हजार कार्यकर्ता पहुचेगें।

जौनापुरिया मंगलवार को यहां सांसद कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में बोल रहे थे। उन्होने राजस्थान सरकार के महँगाई राहत कैम्पों के नाटक पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर राज्य के कर्मचारी असंतुष्ट होकर निरंतर हड़ताल पर है, वहीं अधिकारियों को राहत कैम्पों में सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने हेतु लगा रखा है।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसान-सम्मान निधि के लाखों करोड़ रूपये किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रान्सफर कर दिए हैं, वहीं राजस्थान सरकार जनता को उनके बिजली बिलों व बैंक खातों में सीधे छूट देने के स्थान पर भीषण गर्मी में भी अकारण ही लाइनों में लगा रही है, ऐसे में बेचारे रोजाना मजदूरी करने वाले लोग भी कामधाम छोडक़र लाईनों में लगे हैं।

उन्होने काँग्रेस द्वारा विगत चुनाव में अपने चुनावी घोषणा पत्र में टोंक में रेल लाने की घोषणा की थी, किन्तु आज तक राजस्थान की काँग्रेस सरकार ने इसके लिए अपने हिस्से की राशि का भुगतान केंद्र सरकार को नहीं किया, जिस कारण से मेरे अथक प्रयास से केंद्र सरकार द्वारा टोंक में रेल लाये जाने का बजट प्रावधान भी काँग्रेस के नाकारापन की भेंट चढ़ गया है।

सांसद ने बताया कि टोंक शहर में केन्द्र सरकार की अमृत योजना के तहत सीवर पेयजल का कार्य कागजों में पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन कांग्रेस सरकार एंव स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से टोंक शहर की आम जनता को शुद्ध पेयजल आज तक नहीं मिल रहा है। जनता शुद्ध पेयजल की बजाय सीवर मिक्सड पानी पीने को विवश है।

सांसद ने रोष जताते हुए कहा कि रूडिप अधिकारियों ने पहले दिशा की बैठक में 31 मार्च तक पूरे शहर में पीने का पानी की व्यवस्था करने का लिखित आश्वासन दिया था, किन्तु जनता के हित में काम करने के बजाये एक बार रूडिप अधिकारियों ने 15 जुलाई से 30 सितम्बर 2023 तक का समय माँग लिया है।

सांसद ने बताया कि शुद्व पानी नही मिलने से जनता विष तुल्य सीवरेज मिश्रित गन्दा पानी पीने को मजबूर बनी हुई है, जिसके समाधान के लिय वह एक बार फिर आन्दोलन पर उतरेंगे, फिर चाहे उनके खिलाफ पहले की तरह झूंठी रिपोर्ट ही क्यंू ना दर्ज करा दे।

सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार मस्त हैं, जनता त्रस्त हैं,जनता तथाकथित महँगाई राहत कैम्पों में सुबह से शाम तक खड़ी रहती है, जबकि वास्तविक राहत का कोई कार्य नहीं हो रहा है। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल एवं पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/