Tonk / पीपलू ,बरोनी थाना क्षैत्र मे अवैध बजरी के स्टाक जप्त,चार व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk /Piplu News (ओपी शर्मा) । तहसील क्षैत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन पर अंंकुश लगाने के लिए उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर व पीपलू एस आईटी टीम लगातार बडी कार्रवाई को अंजाम दे रही है।पीपलू थाना क्षेत्र के गांव डोडवाड़ी,व लांक गांव क्षेत्र मे अलग अलग लगे अवैध बजरी के स्टाक को उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर के नेतृत्व मे जप्त किया है।

उपखंड अधिकारी ने बताया कि डोडवाड़ी व लाक क्षेत्र मे लगभग 1200 बजरी की ट्रोलियां स्टाक के रुप मे जमा थी। इस पर पीपलू सीओ रामगोपाल बसवाल,तहसीलदार सचिन यादव,थानाधिकारी राम अवतार सिंह,माईनिंग विभाग सहित एस आईटी टीम के सदस्यों ने बजरी स्टाक को सीज करने की कार्यवाही की है।

अवैध बजरी जप्ती के साथ ही नीलाम करने किए जाने के लिए माईनिंग विभाग को सुर्पूद किया गया है।साथ ही इसकी निगरानी व सुरक्षा को लेकर जाप्ता तैनात किया गया है।उपखण्ड अधिकारी ने जिला कलेक्टर को भी अवगत करवाया गया है।

इसी प्रकार शनिवार को बरोनी थाना क्षेत्र के ककराजकला, ककराजखुर्द मे भी उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व मे बजरी स्टाक जप्त करने की कार्यवाही की गई है।बरोनी थाना प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ककराजकला, ककराजखुर्द क्षेत्र मे 5600 टन लगभग 1160 ट्रोली अवैध बजरी के स्टाक मिलने की सुचना मिली थी।

जिस पर पीपलू उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर, सीओ रामगोपाल बसवाल के नेतृत्व मे बजरी स्टाक जप्त करने की कार्यवाही की गई है।कार्यवाही मे उपखण्ड अधिकारी, सीओ रामगोपाल बसवाल, तहसीलदार सचिन यादव,बरोनी थानाधिकारी गोविंद सिंह,एएसआई देवराज सिंह,पटवारी रामजीलाल चौधरी,सहित माईनिंग विभाग व एस आई टी टीम के सदस्यों ने कार्यवाही को अंजाम दिया है।

बरोनी थानाधिकारी ने बताया कि स्टाक की सुरक्षा के लिए माईनिंग विभाग को सुपूर्द करते हूए।हल्का पटवारी,गिरदावर,जवानो को तैनात किया गया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.