Tonk / नवनिर्वाचित सरपंच ने पदभार ग्रहण किया। बेटे ने मां को सौंपा पदभार

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News (ओपी शर्मा) : टोंक जिले के सौहैला में नवनिर्वाचित सरपंच ने समारोह पूर्वक पदभार ग्रहण किया। सौहैला स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में नवनिर्वाचित सरपंच शान्ति देवी ने सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यभार ग्रहण किया। इधर, निवर्तमान सरपंच रामदास ने सरपंच शान्ति देवी को कार्यभार सौंपा।

इससे पूर्व ग्रामीणों ने सरपंच व पूर्व निवाई-पीपलू विधायक कमल बैरवा काग्रेंस अभाव अभियोग के प्रदेश सहसयोजक सऊद सईदी (saud saidi) , निवाई, पीपलू, टोंक नवनिर्वाचित सरपंचों व वार्ड मेम्बरों का माला तथा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

इस दौरान पंचायत प्रसार अधिकारी प्रहलाद बैरवा ग्राम विकास अधिकारी रामफूल गुर्जर, बन्शी बैरवा, पूर्व सरपंच कैलाश गोरा हरिओम चोबदार, नवरत्न शर्मा , पूर्व सीआर रफीक मन्सूरी, सकील खान, रामकिशन गुर्जर, जेबाडीया धर्मराज गुर्जर पूरण मीना, रोजगार सहायक बृजमोहन गोयल, राजेश जाट,जगदीश रोलानिया, समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

नवनिर्वाचित सरपंच शान्ति देवी ने पदभार संभालने के साथ ही स्वच्छता में योगदान देते हुए ओडीएफ हुई ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ ही बाल हितैषी ग्राम पंचायत बनाने पर जोर दिया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.