टोंक नवाबी नगरी में नगर परिषद बोर्ड में चुन गए बाबा-बजरंग छाएं

liyaquat Ali
2 Min Read
  • सभापति-उपसभापति की जोड़ी से चढ़ा गंगा-जमनी तहजीब का रंग लोगों में
  • सचिन पायलट की भी हो रही है खूब तारिफ

Tonk News / Dainik reporter  – टोंक नगर परिषद बोर्ड में चुन गए सभापति अली अहमद(बाबा) और उपसभापति बजरंग लाल वर्मा की जोड़ी के बाद टोंक शहर में साम्प्रदायिक सौैहार्द के साथ लोगों में हंसी-मजाक के बीच चर्चा जोर पर है कि गंगा-जमनी तहजीब की नवाबी नगरी में बाबा-बजरंग की जोड़ी आई है और यहां प्रेम-मोहब्बत की ब्यार ओर अधिक बहेेगी। ऐसे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की भी इस जोड़ी को बनाने के लिए खूब तारिफ हो रही है।

भले ही उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस्लाम धर्म में अहम शख्सियत अली और हिन्दू देवता बजरंग बली के बीच मुकाबले की बात करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है ।

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेश आलाकमान सचिन पायलट ने सर्वधर्म समभाव की मिसाल पेश नगर परिषद टोंक में पेश की और नवाबी नगरी टोंक की नगर परिषद में मुस्लिम चेहरे के रुप में सभापति पद पर अली अहमद (बाबा) को बनाया और उपसभापति के रुप में अनुसूचित जाति वर्ग से बजरंग लाल वर्मा को जीत दिलाई।

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के गृह निर्वाचन क्षेत्र में मुस्लिम चेहरे के रुप में सभापति पद पर अली अहमद (बाबा) व अनुसूचित जाति वर्ग से बजरंग लाल वर्मा को जीत के बाद टोंक शहर में चर्चाएं आमजन में गर्म है कि नगर परिषद में अली अहमद(बाबा) और बजरंग लाल यानि बाबा-बजरंग की जोड़ी आ गई और यह जोड़ी साम्प्रदायिक सौहाद्र्र को मजबूत करते हुए टोंक शहर को उन्नति के पथ अग्रसर करेगी।

टोंक शहर में सभापति-उपसभापति बने बाबा-बजरंग की जोड़ी साम्प्रदायिक सौहार्द के लिहाज से सुर्खियों में है और गंगा-जमनी तहजीब को इनके नामों से ओर अधिक मजबूती मिल रही है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.