Tonk / नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एकीकृत कार्यबल का गठन

liyaquat Ali
2 Min Read
टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा

Tonk News ।  टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला स्तरीय एकीकृत कार्यबल का गठन किया गया है।

टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा (Tonk District Collector KK Sharma) ने बताया कि गठित एकीकृत कार्यबल में जिला स्तरीय अधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैं। जिनका कार्य स्थल मिटिंग हॉल कलेक्ट्रेट टांेंक होगा । उक्त कक्ष कोरोना नियंत्रण कक्ष का कार्य भी करेगा । उन्होने नियुक्त गठित दल में शामिल जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 24 मार्च को प्रातः 10 बजे अपनी उपस्थिति नियंत्रण कक्ष पर आवश्यक रूप से देना सुनिश्चित करे ।

उन्होने बताया कि एकीकृत दल में उप वन संरक्षक टोंक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, भू-प्रबंध अधिकारी, प्राचार्य एपीआरटी, सहायक कलेक्टर टोंक, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग टोंक,संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग टोंक,उप निदेशक कृषि विस्तार टोंक, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग टोंक,अधीक्षण अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लि.टोंक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टोंक,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टोंक, डीसीपी सर्व शिक्षा अभियान टोंक, सचिव जिला साक्षरता समिति टोंक, मुख्य आयोजना अधिकारी टोंक,

सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग टोंक, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी टोंक, जिला सांख्यिकीय अधिकारी टोंक, निदशक अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक,जिला रसद अधिकारी टोंक, जिला जन सम्पर्क अधिकारी टोंक, युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र टोंक, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र टोंक, सचिव भूमि विकास बैंक टोंक,प्रबंध संचालक सहकारिता बैंक टोंक , कोषाधिकारी टोंक, सहायक निदेशक उद्यान टोंक को शामिल किया गया हैं।

इसी प्रकार मत्स्य अधिकारी टोंक , जिला रोजगार अधिकारी टोंक, जिला आयुर्वेद अधिकारी टोंक, सहायक निदेशक अभियोजन टोंक, सहायक श्रम आयुक्त् टोंक, सहायक खनिज अभियंता टोंक एवं जिला आबकारी अधिकारी टोंक को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए गठित एकीकृत कार्यबल में शामिल किया गया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.