टोंक नगर परिषद उपसभापति बने बजरंग वर्मा

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News /Dainik reporter – नगर परिषद चुनाव में उपसभापति चुनाव के लिए बुधवार को कांग्रेस से बजरंग लाल वर्मा की 3 संतान होने की भाजपा की ओर से की गई आपत्ति बावजूद दोपहर मतदान हुआ व नामांकन आपत्ति संवीक्षा समय के बाद प्रस्तुत होने के कारण निरस्त नही किया और उपसभापति के पद पर 15 मतों से कांग्रेस के बजरंग लाल वर्मा विजय होकर उपसभापति बने। वही भाजपा के हकीकत राय को 21 मत प्राप्त हुए और 3 मत नोटा में डाले गए।

नगर परिषद चुनाव में उपसभापति चुनाव के लिए बुधवार को कांग्रेस से बजरंग लाल वर्मा एवं भाजपा से हकीकत राय सौदा ने 2-2 नामांकन दाखिल किए और उसके बाद नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान भाजपा चुनाव प्रभारी हिरेन्द्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, नरेश बंसल, दीपक संगत, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, बीना जैन, राजेश शर्मा सहित कई भाजपा नेताओं ने उपसभापति बजरंग लाल वर्मा के तीन बच्चे होने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए आवेदन निरस्त करने की मांग रिर्टनिंग आफिसर से की।

लेकिन समीक्षा के दौरान रिटर्निंग आफिसर नवनीत कुमार ने संवीक्षा के बाद कोई नामांकन पत्र निरस्त नही किया और उसके बाद विधि मान्य सूची जारी करते हुए दो प्रत्याशियों के नामांकन यथावत सही पाते हुए चारों नामांकन की सूची चस्पा कर दी।

इसके बाद नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन वापसी की समय सीमा पूरी होने पर दोपहर 2.30 बजे मतदान शुरु हुआ और कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों ने उपसभापति पद के लिए मतदान किया और शाम 3 बजकर 30 मिनट पर मतदान समाप्त हो गया।

उपसभापति के लिए मतदान समाप्त होते ही मतगणना शुरु हुई और चुनाव पर्यवेक्षक विश्राम मीणा, रिटर्निग अधिकारी नवनीत कुमार के निर्देेशन में तहसीलदार सुरेश शर्मा सहित चुनाव टीम में लगे कर्मचारियों ने मतगणना शुरु की, जिसमें कांग्रेस के बजरंग लाल वर्मा को 36 मत, भाजपा के हकीकत राय को 21 मत प्राप्त हुए और 3 मत नोटा में डाले गए।

इस दौरान चुनाव व कानून व्यवस्था के मध्यनजर एएसपी विपिन शर्मा, एसडीएम डा.सूरजसिंह नेगी, जगदीश प्रसाद बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी, शहर कोतवाल विजय शंकर शर्मा, पुरानी टोंक थानाधिकारी सत्येन्द्र सिंह नेगी, सदर थानाधिकारी छोटेलाल मीणा सहित कई पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.