टोंक नगर परिषद सभापति अली अहमद ने संभाला समारोहपूर्वक पदभार

Firoz Usmani
6 Min Read

Tonk News –  नगर परिषद टोंक (Municipal Council Tonk) के नव निर्वाचित सभापति अली अहमद (बाबा) (Chairman Ali Ahmed (Baba)) ने बुधवार को नगर परिषद के अग्निशमन केन्द्र स्थित कार्यालय में श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली(Minister of State for Labor Tikaram Julie), टोंक कांग्रेस जिला प्रभारी राजेन्द्र चौधरी(Tonk Congress district in-charge Rajendra Chaudhary), पार्षदों  व बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों के बीच समारोह पूर्वक सभापति का पदभार ग्रहण किया और कांग्रेस नेताओं ने सभापति के लिए इस पद को नगर परिषद में बकाया बिलो के 26.66 करोड़ की राशि को कांटो भरा ताज बताया। साथ ही इस मौके पर उपसभापति बजरंग लाल वर्मा ने भी पदभार ग्रहण किया। समारोह की शुरुआत में सभी मांैजूद लोगों ने खेडली गांव में मासूम के दुष्कर्म एवं हत्या की घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

इस अवसर पर जिला प्रभारी एवं श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने टोंक में कांग्रेस के बोर्ड बनने पर सभी पार्षदों एवं जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने सेवा का अवसर दिया हैं, अब विकास कर के दिखाएगें । विकास में धन को रोडा नही बनने दिया जाएगा। नगर परिषद के कर्मचारियों का बकाया वेतन,ंभत्ते एवं अन्य देनदारियों के लिए शीघ्र राज्य सरकार से बजट आवंटन करवाने का प्रयास किया जाएगा । उन्होने आशा व्यक्त की कि नगर परिषद के युवा सभापति एवं उप सभापति और युवा पार्षदों की टीम जनता की आशाओं पर टोंक का विकास करवाने में खरी उतरेगी ।

समारोह में जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जुली ने कहा कि किसी भी पद पर बैठना आसान होता है, लेकिन उसे निभाना मुश्किल होता है, पद के साथ हमेशा न्याय किया जाना चाहिए। नगर परिषद बोर्ड को घाटे का बजट मिला है। भाजपा वाले कहते कुछ है, करते कुछ है। आज आदमी खाली जेब लिये घूम रहा है। मोदी सरकार के खिलाफ पहली बार परेशान उद्योगपतियों में से राहुल बजाज ने बोला है। आज व्यापारी मोदी सरकार से डरा हुआ है। सभापति अली अहमद को टोंक का विकास करने का बड़ा मौका मिला है, चुनौतिया बड़ी है, लेकिन संकल्प के साथ काम करके सभापति टोंक में सुशासन देगें।

टोंक के लिए गौरव की बात है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) यहां के विधायक है। 26.66 करोड़ घाटे के बजट से सभापति घबरायें नही सरकार आपके साथ है, मैं खुद श्रम मंत्री हूं इसलिए नगर परिषद  कर्मचारियों के बकाया भुगतान कराना मेरी जिम्मेदारी है। पिछले भाजपा के बोर्ड की बकाया देनदारियों का हिसाब देखा जायेगा। पूर्व मंत्री व कांंग्रेस जिला प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि टोंक में विकास का नया अध्याय आज से शुरू होगा ।

उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी हैं। अब युवा सभापति और उप सभापति अपनी टीम के साथ टोंक के विकास में कोई कोर कसर बाकी नही रखेगें ।जिला संगठन प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि टोंक में कांग्रेस का बोर्ड बनाकर जनता ने सचिन पायलट के प्रति विश्वास व्यक्त किया है। कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार सभापति अपना वादा निभायेगें। टोंक में विकास की शुरूआत मेडीकल कॉलेज खुलने से आरंभ हो गई है।

49 नगर निकायों में से 37 निकायों के चैयरमैन कांग्रेस के बने है, जो जनता का कांग्रेस के प्रति विश्वास दर्शाता है। निवाई-पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि नए सभापति टोंक में अब विकास के नये आयाम कायम करेगेंं। इस अवसर पर निवाई पीसीसी सचिव कुलदीप सिंह राजावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने कहा कि टोंक की जनता ने जिस विश्वास के साथ कांग्रेस को जिताया है उसे टोंक का विकास करके बनाये रखना है।

नव निर्वाचित सभापति अली अहमद एवं उप सभापति बजरंग लाल वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस नेता सऊद सईदी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, नगर पालिका अध्यक्ष मालपुरा आशा नामा, पूर्व विधायक कमल बैरवा, पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम गोयल, पूर्व सभापति टोड़ा रामदयाल सुवालका, जिला परिषद सदस्य मणीन्द्र लोदी, पूर्व प्रधान अलका बैरवा, पार्षद शब्बीर भाई, रामदेव गुर्जर, सुनील बंसल, अत्ताउल्ला खान, शाहिद सईदी, अरशद अहमद, अ.मुजीब, कांतासिंह, अ.मोईद, रमेश महावर,

ब्लॉक अध्यक्ष अजीज कुरैशी, शिवजीराम मीणा, गोवर्धन हिरोनी, मोहन लाल गुर्जर, सतवीर गुर्जर, शैलेन्द्र शमडा.विक्रमसिंह गुर्जर, एहसान बाबा, बरकात हसीन, शैलेन्द्र शर्मा, युसूफ यूनिवर्सल, अजीज भाई, कलीम भाई, महावीर तोगडा, जहूर भाई, माबूद भाई,रामलाल संडीला, मणिन्द्रर सिंह, अब्दुल कवी खान,यूसुफ  यूनीवर्सल, पूर्व उपसभापति आबिद भाई, विकास लोदी, ईरशाद, उमर जहां, कमर गालिब, नवीन शर्मा, नवीन त्रिपाठी, महावी पराणा,

श्रीराम चौधरी, हरीभजन गुर्जर, अहसान बाबा, मुदस्सर खान जिशान, मुराद गांधी, प्रवक्ता जर्रार खांन, इम्तियाज खांन, विकास विजयवर्गीय, गोरधन हिरोनी, महावीर तोगड़ा, दौलत शर्मा, किरोड़ी लाल मीणा, अनुराग शर्मा, पूर्व पार्षद कविता सिंघल, नाजमा, कजोंँड़मल महावर, सुनीता सैनी, बरकात हसीन, निसार खांन, मो. अजमल देवपुरा आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।