टोंक नगर परिषद 26.66 करोड़ के कर्ज़े में, अली अहमद के लिए सभापति का ताज कांटो भरा साबित होगा ?

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News / Dainik reporter (फ़िरोज़ उस्मानी) – करोड़ों रुपए के कर्ज़े में डूबी टोंक नगर परिषद (Tonk Municipal Council) सभापति अली अहमद बाबा (Chairman Ali Ahmed Baba) की ताजपोशी श्रम व जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली (Labor and District Incharge Minister Tikaram Julie) ने आज कराई।लेकिन नगर परिषद का ये ताज अली अहमद के लिए कांटों भरा ताज साबित हो रहा है। वर्तमान में नगर परिषद टोंक की स्थिति खराब है।  पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए नगर परिषद बोर्ड के विकास कार्यो का करोड़ो रुपया बकाया है। हालात तो ये है कि कर्मचारियों तक का कई माह का वेतन का भुगतान नही मिला है।पिछली भाजपा सभापति के बोर्ड ने 26.66 करोड़ का अरीरिक्त भार छोड़ा है।

 

  सर से पावँ तक कर्ज़े में टोंक नगर परिषद 

 

पिछले भाजपा बोर्ड द्वारा पूर्ण कराए गए विकास कार्यों 500 लाख रुपया का भुगतान होना शेष है। इसी तरह पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन ने जाते जाते भी 1220 लाख रुपयों के कार्य के टेंडर दिए गए है। जिनका अभी कार्य होना शेष है।

वर्तमान में न.प.में 533 कर्मचारी है, इनमे 2018 में 340 सफाई कर्मचारियों की भर्ती हुई थी । इन सफाई कर्मचारियों का 332 लाख  रुपया का वेतन पिछले 9 माह से बकाया है। इसी तरह सेवा निवृत कर्मचारियों का वेतन 18.50 लाख, सफाई कर्मचारियों का वेतन 332 लाख, वाहन चालकों का वेतन 25 लाख, पुराने कर्मचारियों का 80 लाख, पेंडिंग बिल सहित अन्य कार्यो का 30 लाख रुपया बकाया चल रहा है। कुल 26.66 करोड़ रुपया का कर्ज़े में नगर परिषद डूबी है।

कर्ज़ में डूबे बोर्ड को उबारने के लिए नवनिर्वाचित सभापति अली अहमद के लिए आगे की राह आसान नही होगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।