यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले में दोषियों को फांसी की सज़ा मिले- दीया कुमारी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। यूपी के हाथरस गैंगरेप मामले में दोषियों को फांसी की सज़ा मिले, योगी सरकार पूरे मामले को लेकर काफी गंभीर है, मुझे पूरा विश्वास है, कि मामले से जुड़े सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। ये कहना है भाजपा की महामंत्री एवं राजसमंद सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari)का जो आज जयपुर से कोटा जाते समय टोंक बायपास स्थित भाजपा के पूर्व टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता के शोरूम पर रुकी। जहाँ उनका भाजपाईयों ने भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर मीडिया वार्ता के दौरान दीया कुमारी ने कहा कि यूपी के हाथरस में दलित लड़की से गैंगरेप और हत्या की घटना की वो कड़ी निन्दा करती है, दोषियों को बख्शा नही जाएगा। जो भी इस पूरे मामले में दोषी है, उनको फांसी दी जाए। उन्होंने योगी सरकार से आशा जताते हुए बताया कि मामले में एसआईटी का गठन किया गया। वही दूसरी और दीया कुमारी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार के राज में महिलाओं पर अत्याचार के मामले बड़े है। देश मे क्राइम के मामलों में राजस्थान पहले पायदान पर पहुँच गया है।

दिन ब दिन महिलाओं के साथ रेप के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसे रोकने में राजस्थान सरकार पूरी तरह से विफल रही है। इस दौरान पूर्व टोंक भाजपा विधायक अजीत सिंह मेहता,पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश माहुर,सफाई आयोग सदस्य दीपक संगत,राजेश शर्मा ,बीना छामुनिया रामावतार धाभाई सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम