कार्यकर्ता पार्टी की अमूल्य धरोहर, भाजपा ही जीतेगी चुनाव -हिरेन्द्र शर्मा

liyaquat Ali
4 Min Read

Tonk News / Dainik reporter ( रोशन शर्मा) : नगर परिषद टोंक चुनाव ( Nagar Parishad Tonk Election ) के लिए प्रदेश भाजपा (BJP) से नियुक्त प्रभारी हिरेन्द्र शर्मा ने कहा हैं कार्यकर्ता ( BJP Worker)  ही पार्टी की अमूल्य धरोहर (Priceless heritage ) हैं जिसके दम से ही पार्टी चुनाव जीतेगी।

भाजपा की ओर से नियुक्त टोंक नगर परिषद चुनाव के प्रभारी हिरेन्द्र शर्मा (Hirendra Sharma ) ने अपनी ओर से कार्यकर्ताओ को विश्वास दिलाया कि वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निष्पक्षता पूर्वक टिकट वितरण के लिए काम करेंगे इसमें कोई गुटबाजी या व्यक्तिगत भावना नही होगी।

शर्मा ने बृहस्पतिवार को सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के निवास में टोंक नगर परिषद चुनाव संबंधी कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, टोंक -सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया,जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी,टोंक के पूर्व विधायक अजीतसिंह मेहता एवं नगर परिषद टोंक की सभापति लक्ष्मी देवी जैन,जयपुर के पूर्व अध्यक्ष संजय तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर लाल ठाडा भी मौजूद थे।

टोंक के पूर्व विधायक अजीतसिंह मेहता ने साफ शब्दो में कहा कि पिछले नगर परिषद चुनाव में अल्पमत होने के बावजूद हमने भाजपा का बोर्ड बनाया हैं। कार्यकर्ता पार्टी का मालिक हैं जिसकी भावना का सम्मान होना चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि टिकट पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिले । मेहता ने कांग्रसे को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस खरीद फरोख्त भी करेगी लेकिन भाजपा का कार्यकर्ता इस मंसूबे को पूरा नही होने देगा।

सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि टोंक में निश्चित ही भाजपा का बोर्ड बनेगा लेकिन यदि अग्रिम पंक्ति में बैठे सम्मानित मंच एकजुट हो जाए तो कोई भाजपा की जीत को रोक नही सकता। सांसद जौनापुरिया ने कहा कि भाजपा पूरी ताकत से कांग्रेस का मुकाबला करेगी और भाजपा प्रत्याशी विजयी होंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता बिकाऊ नही हैं बल्कि बड़ी मजबूती से टिकाऊ भी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए तो खुद ही पायलट चुनौती बने हुए हैं जिस कारण अब कांग्रेस तो भाजपा से बुरी तरह से डरी हुई हैं,हाल ही में नगर परिषद चुनाव के अध्यक्ष के लिए मुख्यमन्त्री गहलोत ने जो घोषणा की थी उसके खिलाफ डिप्टी सीएम पायलट ही खड़े हो गए।

कांग्रेस की गहलोत सरकार के दस महिने के कार्यकाल में जिस तरह के हालात पैदा हुए हैं उससे जनता तंग आ चुकी हैं।

भाजपा के चुनाव प्रभारी हिरेन्द्र शर्मा ने बाद में सभी वार्डो के संभावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये वहीं जीत के समीकरण सहित कई संगठनात्मक गतिविधियों से जुड़े सवाल पूछे। भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक के बाद प्रभारी हिरेन्द्र शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि टोंक नगर परिषद चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलेगा और भाजपा का ही फिर से बोर्ड बनेगा ।

बैठक में भाजपा जिला महामन्त्री दीपक संगत,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चन्देल,भाजपा महिला मोर्चा टोंक की जिलाध्यक्ष बीना छामुनिया,महामन्त्री नीलिमा आमेरा,शहर अध्यक्ष मंजू शर्मा सहित काफी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.