मजदूर पिता के बेटे ने सीबीएसई में किया स्कूल टॉपर Read More »
मालपुरा । उपखंड के लामिया जनार्दन गांव निवासी नरेंद्र सिंह तवर पुत्र श्रवण लाल दरोगा जो कि ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल जयपुर में कक्षा 10 में अध्ययनरत था। सीबीएसई परीक्षा परिणामों में नरेंद्र ने कड़ी मेहनत और लगन से 94% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप की। नरेंद्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार व परिजनों सहीत गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई ।मजदूर पल्लेदारी का कार्य करने वाले गरीब परिवार के इस होनहार बेटे ने जो उपलब्धि हासिल की है वह गांव के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत मानी जा रही है । ग्रामीणों ने छात्र नरेंद्र व परिवारजनों को ढेर सारी बधाइयां दी
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022