वेश्यावृत्ति में लिप्त महिलाओं एवं नवजीवन योजना के तहत नशा मुक्ति का प्रयास कर लोगों का पुर्नवास करने का प्रयास करेगें – डॉ.अर्चना शर्मा

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ.अर्चना शर्मा गुरूवार को टोंक दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित किशोर बाल गृह, छात्रावास, राजकीय सम्प्रेषण गृह, एमआर होम, वृद्धाश्रम एवं विशेष विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नवल खान को भीषण गर्मी को देखते हुए छात्रावासों में कूलर एवं वाटर कूलर लेने के लिए प्रपोजल बोर्ड को भिजवाने के लिए निर्देशित किया।


सर्किट हाउस में समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ.अर्चना शर्मा का जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान डॉ.अर्चना शर्मा ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुडी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में समाज कल्याण बोर्ड की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसमें स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड कि अध्यक्ष बनने के बाद वह दस जिलों का दौरा कर चुकी है और उन्होंने निरीक्षण में देखा की एमआर सेन्टर, नारी निकेतन, षिषु गृह, आवासीय विद्यालय, छात्रावास, किशोर गृह में राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं बेहतर ढंग से लागू हो रही है।


राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ.अर्चना शर्मा ने कहा कि उनके जिलों में दौरे के दौरान जो भी कमिया पाई जाएंगी उसे राज्य सरकार को इंगित कराते हुए दूर करने के प्रयास किए जाऐंगे। समाज कल्याण बोर्ड द्वारा वेश्यावृत्ति में लिप्त महिलाओं एवं नवजीवन योजना के तहत नशा मुक्ति का प्रयास कर लोगों का पुर्नवास करने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि समाज कल्याण बोर्ड द्वारा सामाजिक कुरूतियों को दूर करने की दिशा में भी एनजीओ के साथ समन्वय स्थापित कर अवेयरनेस कैम्प आयोजित किए जाऐंगे। डॉ.अर्चना शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में यह महसूस किया गया कि माइग्रेट लेबर को सोशल वेलफेयर स्कीम के दायरे में लाना बेहद जरूरी है, तभी हम एक लोक कल्याणकारी राज्य की संकल्पना को पूरा कर सकते है। इस दौरान लक्ष्मण चौधरी, हंसराज गाता, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष हेमराज चौधरी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/