वसुंधरा जन रसोई के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पैकेट वितरित किए

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former Chief Minister Vasundhara Raje) की प्रेरणा अनुसार कोई भूखा ना रहे प्रत्येक जरूरतमंद तक भोजन पहुंचे। इसके लिए वसुंधरा जन रसोई (Vasundhara Jan Rasoi) संपूर्ण राजस्थान (Rajasthan) में प्रारंभ की गई। इसी के तहत आज टोंक में भी वसुंधरा जन रसोई के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पैकेट वितरित किए गए।

कोई भूखा ना रहे प्रत्येक जरूरतमंद तक भोजन पहुंचे इस भाव से यह वसुंधरा जन रसोई संपूर्ण राजस्थान में प्रारंभ की गई इसी क्रम में टोंक में30मई से आजतक लॉक  डाउन (Lock Down) के दौरान प्रतिदिन 500 पैकेट का लक्ष्य लेकर वसुंधरा जन रसोई के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पैकेट वितरित किए गए आज लॉकडाउन खुलने के साथ ही वसुंधरा जन रसोई का विधिवत मंशापूर्ण भूतेश्वर महादेव रंगमंच के अहाते में समापन किया गया।

इन दौरान कोरोना काल में सभी मीडिया कर्मी जिन्होंने इस विषम परिस्थिति में सभी को जागरूक और सजग बनाया और कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित किया एवं अपनी जान को जोखिम में डालकर नियमित सफाई कर रहे सभी भाई बहनों का सम्मान किया। माला शॉल ओढ़ाकर कर सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में टोंक जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश माहुर ने वसुंधरा जैन रसोई में सभी भामाशाह और भोजन निर्माण से लेकर वितरण तक जिन सभी कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया। कोरोना योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम में जगदीश मीणा पूर्व विधायक उनियारा ,भाजपा शहर अध्यक्ष राजेश शर्मा , पंडित महावीर शर्मा पूर्व जिला महामंत्री ,शंकरलाल विजयवर्गीय रामदयाल गुणवत,

तरूण टिक्किवाल शहर महामंत्री ,अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष ख़ुर्रम खान ,शहर उपाध्यक्ष रामनारायण यादव ,सोहन लाल मीणा ,भगवान दास सेठी ,पार्षद बीना छामुनिया शहर मंत्री सत्यनारायण जी सरस वालों खुशबू सनी,संगीत सेन ममता शर्मा, सीमा सोनी ,पूर्व पार्षद कैलाश चावला गणपत वर्मा गंगाधर यादव अनिल टिक्किवाल रविन्द्र कुमावत पंडित दिनेश शर्मा बबलू सैनी सत्य प्रकाश शर्माआदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।