वरिष्ठ जनसंपर्क कर्मी चंचल कुमार रैगर नही रहे

liyaquat Ali
2 Min Read
चंचल कुमार रैगर

Tonk News । सूचना एवं जनसपंर्क कार्यालय टोंक में करीब 36 वर्षाे तक ईमानदारी व मिलनसारिता के बल पर सेवाएं देने वाले वरिष्ठ जनसंपर्क कर्मी चंचल कुमार रैगर का ह्रदयाघात से निधन हो गया है और उनके निधन की खबर लगते ही जनससंपर्क विभाग व पत्रकार साथी, समाजसेवी, राजनैतिक दलों से जुड़े पदाधिकारियों, टोंक शहर सहित पैतृक निवास स्थल निवाई में शोक की लहर छा गई।

सूचना एवं जनसपंर्क कार्यालय में करीब 36 वर्षाे तक ईमानदारी व मिलनसारिता के बल पर सेवाएं देने वाले वरिष्ठ जनसंपर्क कर्मी चंचल कुमार रैगर की सेवानिवृति 6 माह पूर्व 31 मई 2020 को हुई थी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात चंचल कुमार रैगर जनसंपर्क विभाग में सन 1985 में सेवाएं में थे और उनकी सेवा कार्य का समय अधिकांश टोंक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में निकला है।

सेवानिवृति के 6 माह बाद ही चंचल कुमार रैगर के निधन की अचानक खबर से पत्रकार साथियों, समाजसेवियों में शोक की लहर छा गई। चंचल कुमार रैगर जयपुर में अपने परिजनो के यहां कार्यक्रम में गए थे और शनिवार देर रात में उनकी अचानक तबीयत खराब होने के साथ ह्रदयाघात होने से उनका निधन हो गया। जिनका अन्तिम संस्कार निवाई भरकुंआ तालाब मोक्षधाम में रविवार को हुआ, जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.