टोंक । लोकसभा चुनाव-2024 के तहत आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियां जिले के मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के प्रति जागरूक कर रही हैं। साथ ही, स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से जिले के मतदाता शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं। मतदाता जागरूकता गतिविधियां (स्वीप) कार्यक्रम के तहत बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड तक मतदाता जागरूकता रैली एवं कलश यात्रा का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। कलश यात्रा रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कलश यात्रा कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैली में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों समेत नव मतदाताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्राम साथिनों सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र ने सभी नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग करने का अधिकार दिया है। मतदाता आगामी 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले मतदान के महापर्व में भाग लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि देश के मतदाता का एक-एक वोट अमूल्य है।
मतदाता जागरूकता रैली एवं कलश यात्रा कार्यक्रम में जिला परिषद की सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटूलाल बैरवा, विकास अधिकारी सविता राठौड़, पीआरओ अपूर्व शर्मा, जनसंपर्क कर्मी रिजवान अनीस, सीडीईओ पन्नालाल बैरवा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सरोज मीणा, जिला स्वीप कार्डिनेटर राजूलाल शर्मा, सीडीपीओ संगीता दीपक, किरण मीणा, निपुण सक्सेना,महिला पर्यवेक्षक शगुफ्ता खान, स्वीप सदस्य शैलेंद्र शर्मा, रघु शर्मा, व्याख्याता शकीला नकवी समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम साथिन सहित नर्सिंग एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड मौजूद रहे।