मनोज तिवारी ने 15 फीट गहरे फॉर्म पोंड से किया 8 फीट लंबे रेट स्नैक का रेसक्यू किया

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk।सांपों को शिकार के चक्कर में मुसीबत में फंस जाने के कई किस्से आपने देखे और सुने होगें।ऐसी ही सांप के मुसीबत में फंस जाने की घटना टोंक जिले के नया गांव स्थित जिला कलेक्टर के पूर्व पीए चांद मोहम्मद के फॉर्म हाऊस पर देखने को मिली ।

जहां किसी शिकार के चक्कर में लगभग 8फीट लंबा रेट स्नैक 15फीट गहरे फॉर्म पोंड में जा गिरा.फॉर्म पर मौजूद चांद मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद कामिल को इस बात की जानकारी मिलने पर पहले तो उन्हों ने स्वयं ही सांप के बाहर निकल आने का इंतज़ार किया।

लेकिन जब तमाम कोशिशों के बाद वह बाहर नहीं आ पाया तो उन्होंने इस मामले की जानकारी वन्य जीव प्रेमी व सर्प संरक्षण के कार्य से जुड़े मनोज तिवारी को देते हुए सांप को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के लिये मदद मांगी.बाद में वहां अपने साथी बंशीधर अग्रवाल के साथ नया गांव पहुंचे।

मनोज तिवारी ने रस्सी के सहारे फॉर्म पोंड में उतरते हुए रेट स्नैक(Rate snack) को अपने काबू में कर लिया। मनोज तिवारी ने रस्से के सहारे ही बाहर आने के बाद सांप को अपने बैग में क़ैद कर लिया.बाद में इस सांप को एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। तिवारी ने बताया कि सांपों की यह प्रजाति घोड़ा पछाड़ और धामन के नाम से भी जानी जाती है और इस प्रजाति के सांप पूरी तरह से विषहीन होते हैं।

इस प्रजाति के सांप अमूमन जोड़े में विचरण करते नज़र आ जाते हैं और मानसून से पहले ये कई जगह प्रणय नृत्य करते हुए नज़र आने से लोगों के लिये कौतूहल का विषय बन जाते हैंं.सांपों की यह प्रजाति शहरी व ग्रामीण क्षैत्रों में बहुतायत से पायी जाती है और ये पेड़ों पर चढ़ने में माहिर माने जाते हैं जहां ये पक्षियों के अंडों और चूज़ों को अपना शिकार बना लेते हैं.

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.