Tonk news /पीपलू /(फ़िरोज़ उस्मानी)। शिव शिक्षा समिति राणोली, व सेव द चिल्डन द्वारा संचालित “शादी बच्चों का खेल नहीं” परियोजना के तहत राजस्थान कौशल एवं आजिविका विकास निगम से जिला समन्वयक मनीष डागरिया, टेग ऐडुटाइजिंग एण्ड मेनेजमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड एवं ग्राम पचांयत के सयुंक्त तत्वाधान में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया, कार्यक्रम के दौरान परियोजना अधिकारी सीताराम शर्मा ने बताया की युवाओं के लिये कौशल विकास बहुत महत्वपूर्ण हैं, अगर किशोरियों में कौशल है तो वो अपने परिवार कि आजिविका संवर्धन में सहयोग कर सकती हैं, कोरोना महामारी के दौरान किशोरियां जिन्होनें सिलाई का प्रक्षिशण ले रखा था, ने 70 हजार रूपये के मास्क सिलाई करके दिये है, इससे उनका आत्म विश्वास बडा हैं, राजस्थान कौशल एवं आजिविका विकास निगम से जिला समन्वयक मनीष डागरिया, ने सिलाई, ब्युटी पार्लर, बीपीओ नोन वॉइस आदि कोर्स कि जानकारी दी, इस दौरान बगडी सरपंच श्योजीलाल जाट, प्यावडी सरपंच सुगना देवी, राहुल गजवानिया, टेग ऐडुटाइजिंग एण्ड मेनेजमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड से से आशिफ, सुनील बशंल, यश बशंल, सस्थां कार्यकर्ता पूनम जोनवाल, कुलदीप यादव, परियोजना टीम उपथित थे।
विश्व युवा कौशल दिवस पर किशोरियों ने जाने हुनर विकास के तरीके

चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम