
Tonk News । अधिशाषी अभियंता पवस जयपुर डिस्काम दिनेश कनोजियां के निर्देशन में 5 व 6 जून को टीमें गठित कर आधा दर्जन से अधिक गांवों में विद्युत चोरी के मामले पकडे जहां उनके विरूद्ध वीसीआर भर कर जुर्माना लगाया गया ।
अधिशाषी अभियंता पवस जयपुर डिस्काम दिनेश कनोजियां ने बताया कि गठित जांच अजमेरी, बम्बेरी,मोतीपुरा, हाथकी, खण्डदेवत,डांगरथल, रेल्वे स्टेशन निवाई, जुगलपुरा,सीदडा, सजियां,कनेसर, बनस्थली रोड, सूरज का खेडा, बस्सी, खेडा, श्योपुरा सहित अन्य गांवों में विजिलेंस जांच कर बिजली चोरी के कुल 34 मामलों में वीसीआर भरकर जुर्माना किया गया।
सभी दोषी व्यक्तियों को जुर्माना भरने के निर्देश दिए गये। उन्होने निर्देश दिए कि निर्धारित समयावधि में जुर्माना नही करवाने पर दोषियों के विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना टोंक में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा ।
सतर्कता दल में सहायक अभियंता दिनेश बैरवा,कदम वशिष्ठ, मुकेश सोनीवाल, व कनिष्ठ अभियंता गिर्राज प्रसाद बैरवा,,मनीष बम्नावत,प्रवीण शेरावत,धनराज यादव, विक्रम सिंह मीणा,वैभव मंदावतख् संजीव मीना, अमित शर्मा, संजय मीणा व अन्य तकनीकी कर्मचारी शामिल थे ।