एसआईपीएफ के नवीन वर्जन में राज्य बीमा एवं जीपीएफ पासबुक अपलोड करें

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read
File Photo :Tonk district collector Chinmayi Gopal

टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को एसआईपीएफ के नवीन वर्जन में एम्पलॉई डेशबोर्ड में अपडेट ई-बैग यूटिलिटी में कर्मचारियों की राज्य बीमा एवं जीपीएफ पासबुक अपलोड करने के लिए निर्देशित किया है।

राज्य बीमा प्रावधायी निधि विभाग,टोंक के सहायक निदेशक चिरंजी लाल बैरवा ने बताया कि जिन राजकीय कार्मिकों के राज्य बीमा/जीपीएफ रिकार्ड एसआईपीएफ पोर्टल पर अपूर्ण/विसंगतिपूर्ण है।

साथ ही अभी तक राज्य बीमा सत्यापित रिकॉर्ड बुक/जीपीएफ सत्यापित पासबुक अपलोड नहीं हुई है, वह 30 सितम्बर 2022 से पूर्व अपने पदस्थापन विवरण सहित एसआईपीएफ पोर्टल पर अपलोड करें।

जिससे सभी राज्य कर्मचारियों के राज्य बीमा एवं जीपीएफ खाते पूर्ण किये जा सके। इस कार्य में यदि किसी प्रकार की तकनिकी समस्या हो तो कार्यालय राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग,टोंक में समाधान के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।

शुद्ध के लिये युद्व अभियान के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लिये

टोंक। जिले में शुद्ध के लिये युद्व अभियान के तहत खाद्य पदार्थो में मिलावट की रोकथाम के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवप्राज मीणा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर द्वारा टोंक शहर में शुक्रवार को इण्डस्ट्रीज एरिया में पहुॅचकर टोंक जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (सरस डेयरी) से सरस दूध एवं सरस घी का नमूना लिया गया।

इसके बाद मुख्य काफला बाजार में मैसर्स जवाहर लाल प्रभुलाल से लाल मिर्च पावडर खुला का नमूना लेकर शेष बचे 30 किलोग्राम लाल मिर्च पावडर एवं मैसर्स दामोदर दास अग्रवाल से धनिया पावडर खुला का नमूना लेकर शेष बचे लगभग 30 किलोग्राम को सीज कर इन नमूनों को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जयपुर में भिजवाया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी नें बताया कि खुले तेल व मसाले विक्रय करना खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के अन्तर्गत कानूनन अपराध है। जिसके तहत जिले में लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, प्रतीक सोनी बॉट माप अधिकारी, सत्यनारायण चावला एवं राजेन्द्र सैनी उपस्थित रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.