उपखण्ड में स्वीकृत शराब दुकानो के साथ खुली है दर्जनो उपदुकाने नियमविरूद्ध महंगे दामो पर बैची जाती है शराब,देररात तक खुली दुकानो से बढ रहे है सामाजिक अपराध

liyaquat Ali
3 Min Read

Todaraisingh News। टोडारायसिंह उपखण्ड मुख्यालय की 31ग्राम पंचायत में अंग्रेजी एवं देशी शराब की अनुज्ञाधारी 20 दुकाने स्वीकृत होने के बावजूद उपखण्ड क्षेत्र में 5 दर्जन् से अधिक अवैध उप दुकाने चलाकर सरकारी कोष को आर्थिक नुकसान पंहुचाया जा रहा है वही इन उप दुकानो पर जिले के आबकारी विभाग की ओर से निर्धारित किए गए सभी नियमो को ताक पर रखकर अवैध रूप से दिनरात शराब की बिक्री की जा रही है। उपखण्ड के गांव गांव ढाणी ढाणी में खुली इन दुकानो पर बिक रही अवैध शराब क्षेत्र में होने वाले अपराधो की जननी बनी हुई है ।

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की ओर से उपखण्ड मुख्यालय पर अंग्रेजी व देशी शराब की 3 दुकानों को अनुज्ञापत्र जारी किया गया है वही ग्रामीण क्षेत्र की कुल 31्रगाम पंचायतो के लिए 17दुकानों को अनुज्ञापत्र जारी किया गया है । उपखण्ड क्षेत्र में स्वीकृत अनुज्ञापत्र के अलावा शराब ठैकेदारो ने आबकारी विभाग को ठंगा दिखाकर अपने क्षेत्र के हर छोटे बडे गांवो में कई कई उप दुकानें खोल ली जहां विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा रात्रि 8बजे बाद महंगी दर पर शराब बैचक र क्षेत्र में सामाजिक अपराध को बढाने का कार्य किया जा रहा है ।

अवैध रूप से शराब विक्रय का विरोध करने इस काम में लगे ठैकेदार माफिया की भांति विरोध करने वाले ग्रामीणो पर हमला कर उन्हे धराने धमकाने का प्रयास करते है इससे शराब ठैकेदारो की गैरकानूनी शराब बिक्री के इस धंधे की कोई शिकायत करने का प्रयास नही करता है । ऐसा नही है कि शराब के अवैध कारोबार के काम की जानकारी से स्थानीय प्रशासन वाकिफ नही है अपितु पुलिस से लेकर प्रशासन के पास इनकी पूर्ण जानकारी होने के बावजूद इन पर लगाम नही कसना एक रूप में इस अवैध कार्य को प्रोत्साहन देने जैसा है ।

इस सम्बन्ध में जिले के आबकारी अधिकारी अनिल यादव का कहना है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अंग्रेजी व देशी शराब बैचने के लिए निर्धारित अनुज्ञापत्र की दुकान के अलावा अन्य स्थानों पर उप दुकानो का संचालन नही किया जा सकता है ऐसा होने पर विभाग की ओर से इसकी जांच करवाकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.