उनियारा में भाजपा के स्पष्ट बहुमत के बाद भी कांग्रेस ने मारी बाजी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
निवाई नगर पालिका में भाजपा के दिलीप इसरानी चैयरमैन बने एवं नगर पालिकाओं के पांचों चैयरमैन।

Tonk News। टोंक जिले में पांच नगर पालिका के अध्यक्ष चुनावों में तीन पर भाजपा ने और दो पर कांग्रेस ने कब्जा किया है। एक जगह पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत था, पर वहां पर कांग्रेस ने बाजी मार ली।

जानकारी के अनुसार जिले में नगर पालिका के पार्षदा के चुनाव के बाद रविवार को पालिका अध्यक्ष के चुनावों में निवाई नगर पालिका में भाजपा के दिलीप इसरानी, मालपुरा में भाजपा की सोनिया सोनी और टोडारायसिंह में भाजपा के भरतलाल माली ने जीत सिंह हासिल की। देवली नगर पालिका में कांग्रेस के नेमीचंद जैन ने कब्जा जमाया तो उनियारा में भाजपा के 12 पार्षद जीते थे, जिसमें भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत था, लेकिन यहां उलटफेर हुआ और भाजपा से जीतकर अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से चुनाव लडऩे वाली मोनिका नरेश गुर्जर ने बाजी मारी, यहां पर भाजपा की रेखा बढ़ाया को हार का मुंह देखना पड़ा। भाजपा में शामिल होकर पांचो नगर पालिका में सबसे अधिक 19 मतों से दिलीप इसरानी जीतकर चैयरमैन बने।

इस चुनाव में देवली-उनियारा से काग्रेस विधायक हरिश मीणा का कद बढ़ा है, उन्होंने देवली व उनियारा में कांग्रेस को बोर्ड बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है तो टोडारायसिंह-मालपुरा से भाजपा विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने भी टोडारायसिंह में भाजपा का कब्जा बरकरार रखा तो मालपुरा से कांग्रेस से सीट छीनकर अपना रुतबा बरकरार रखा है। वही निवाई विधायक प्रशांत बैरवा को इन चुनाव ने तगड़ा राजनैतिक झटका मिला है। विधायक की नाराजगी के कारण कांग्रेस के दिलीप इसरानी ने अपने साथियों के साथ एनसीपी के बैनर तले चुनाव लड़ा और 17 पार्षदों के साथ भाजपा में शामिल होकर चैयरमैन बन गए, जबकि दिलीप इसरानी कर्मठ कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे है, जमी से जुड़े होने के कारण एनसीपी से लडऩे के बाद भी जनता ने जीता दिया। निवाई विधायक प्रशांत बैरवा जिन्हे हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महासचिव बनाया गया है कि प्रतिष्ठा को गहरा आघात लगा है।

नगर पालिका चुनाव 2021 में पांच पालिकाओं में चैयरमैनो में 4 ओबीसी वर्ग के चैयरमैन बने, जबकि एक सीट पर सामान्य वर्ग का चैयरमैन बना है। जिसमें सबसे कम उम्र की चैयरमैन मालपुरा से सोनिया सोनी बनी। नगर पालिका चैैयरमैन में इस पर शैक्षणि योग्यता में सबसे अधिक देवली चैयरमैन नेमीचंद जैन की है और उसके बाद निवाई पालिका चैयरमैन दिलीप इसरानी 12वीं पास तो उनियारा चैयरमैन मोनिका गुर्जर, मालपुरा चैयरमैन सोनिया सोनी, टोडारायसिंह चैयरमैन भरतलाल सैनी 10वीं पास है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम