Tonk कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अनूठी पहल: मिशन लक्ष्य साधना से मिलेगी जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Tonk News। Unique initiative of Tonk Collector Chinmayi Gopal: जिला कलेक्टर,टोंक चिन्मयी गोपाल ने जिले के विद्यार्थियों के लिए नवाचार करते हुए उनके भविष्य को संवारने के लिए अनूठी पहल की है। जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग में कक्षा 11 व 12 में विज्ञान संकाय में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को चिकित्सा एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता दिलाने के उद्देश्य से जिले के चुनिन्दा विद्यालयों में कोचिंग कक्षाएं मिशन – लक्ष्य साधना के नाम से प्रारम्भ की है।

इससे ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप सक्षम नहीं होने के कारण महंगे कोचिंग संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए नहीं जा पाते है, उन्हें जिले में ही यह सुविधा निशुल्क प्राप्त हो सकेगी। जिससे वे इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। मिशन लक्ष्य साधना कोचिंग कक्षाओं के लिए इन चुनिन्दा विद्यालयों में जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय यथा स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा प्रत्येक ब्लॉक से एक हिन्दी माध्यम के विद्यालयों को शामिल किया गया है। जिला कलेक्टर के इस अनूठे प्रयास को 10 दिसम्बर 2021 को मूर्त रूप प्रदान किया गया हैं।  


राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के परियोजना निदेशक डॉ. भंवर लाल (आईएएस) ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल निवाई में इन कोचिंग कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ किया। परियोजना निदेशक ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला कलेक्टर की सोच को दूरगामी बताते हुए इसे राज्य के अन्य विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में भी लागू करने की बात कही। इस दौरान परियोजना निदेशक ने कक्षा 11 के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।

संवाद के दौरान स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल में अध्ययनरत एक बालिका ने परियोजना निदेशक से विद्यालय में कैरियर काउंसिलिंग का कार्यक्रम आयोजित करवाने का आग्रह किया। जिसे परियोजना निदेशक ने स्वीकार कर लिया। इस दौरान स्वामी विवेकानन्द स्कूल के रसायन विज्ञान के व्याख्याता ने एक कक्षा को डेमो भी दिया। यहां पर यह उल्लेखनीय है कि इन कक्षाओं में उसी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ंद्वारा निशुल्क षिक्षण करवाया जाएगा। मिशन लक्ष्य साधना जिले के 11 विद्यालयों में प्रारम्भ की जाएगी, जिससे जिले के लगभग 2 हजार विद्यार्थी लाभांवित होंगे।


मिशन लक्ष्य साधना की सफलता के लिए इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वांछित पुस्तकों के तीन सेट जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल द्वारा उपलब्ध कराएं जाऐंगे। इन पुस्तकों को क्रय करने में लगभग 50 हजार रूपये प्रति विद्यालय का खर्चा आएगा। राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालक – बालिकाओं के शैक्षिक कैरियर को संवारने के लिए जिला कलेक्टर ने जो अभिनव प्रयास किया है, वह जिले के विद्यार्थियों की सफलता के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम