यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया स्थापना दिवस,

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

चौरु शाखा में केक काटकर आए हुए ग्राम वासियों, कर्मचारियों व बैंक के खातेदारों को मिठाई वितरित कर उत्साह से मनाया स्थापना दिवस,

उनियारा/चौरु /अशोक कुमार सैनी ।उनियारा उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत चौरू यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 104 वां स्थापना दिवस पर चौरु की मुख्य शाखा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस मौके पर शाखा में केक काटकर आए हुए ग्राम वासियों व कर्मचारियों एवं अतिथियों व बैंक के खातेदारों को मिठाई वितरित कर अति उत्साह से मनाया गया।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मुकेश मीणा एवं उप शाखा प्रबंधक मनोज मीणा ने बैंक द्वारा जनहित में चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान रोकड़िया मुनिराम मीणा ने कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के हित के प्रति जागरूक रहकर जनता के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती है। जब क्लर्क रजत करवा ने कहा कि ग्राहकों को बैंक की योजनाओं का लाभ लेकर अपने व समाज का उत्थान व विकास करना चाहिए।

इस आयोजन में बैंक स्टाफ विनोद जांगिड़, इमरान अली, मन्ना लाल मीणा एवम पूर्व सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बीसी चौरु संचालक मुरारी लाल सैनी, राम सागर, चिरंजी लाल सैनी,शंकर मीणा फौजी, सहित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 104 वे स्थापना दिवस ग्राम वासियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में अति उत्साह से मनाया गया आदि लोग मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.