पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए हर जिले में दो-दो स्थान चिह्नित किए गए हैं – मुरारी लाल मीणा

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक । जिले में 74 वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां समारोह के मुख्य अतिथि कृषि विपणन, संपदा, पर्यटन और नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री  मुरारी लाल मीणा ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया।

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के बाद आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एवं गाइड की टुकड़ियां मंच से सलामी लेते हुए गुजरीं। आरएसी एवं राजस्थान पुलिस के बैंडों ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाईं।

मुख्य अतिथि ने वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही, जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 110 प्रतिभाओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) मुरारी लाल शर्मा ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

मुख्य अतिथि ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन 102 फीसदी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए हर जिले में दो-दो स्थान चिह्नित किए गए हैं। राज्य के बजट को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने एक से बढ़कर एक बजट पेश किए हैं तथा इस बार का बजट और भी शानदार होगा। यह आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।

समारोह में सेंट एंसलम स्कूल के 26 बच्चों की टीम के बैंड वादन ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जवाहर नवोदय विद्यालय, छाण की 95 विद्यार्थियों की टीम ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी। टोंक योगा टीम ने योगा ड्रिल का प्रदर्शन किया। वहीं 960 बच्चों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शित किया।

इसके अलावा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 11 झांकियां निकाली गई जिसमें जिला परिषद, चिकित्सा, शिक्षा, वन, पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास एवं कृषि विभाग की झांकियां शामिल रहीं।

इन झांकियों में पहला पुरस्कार चिकित्सा विभाग और नगर परिषद की झांकियों को संयुक्त रूप से मिला, जबकि दूसरा वन विभाग और तीसरा पुरस्कार पुलिस विभाग की झांकी को मिला। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार और व्याख्याता कुसुमलता विजयवर्गीय ने किया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अक्षीक्षक मनीष त्रिपाठी, सीईओ देशलदान, एसडीएम गिरधर समेत जिला स्तरीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/