टोंक में अवैध गांजे व स्मैक का सेवन करते दो जने गिरफ्तार

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक । शहर कोतवाली पुलिस ने एक युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत कार्यवाही करते हुए अवैध गांजे व स्मैक का सेवन करते हुए दो जनो को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार एएसपी सुभाष चन्द्र मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए शुरू किए एक युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत कोतवाली थानाधिकारी अब्दुल सलीम, पुलिस उपनिरीक्षक डीएसटी उदयवीरसिंह, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, एएसआई भागचंद, हैडकांस्टेबल इकबाल, कानि. मंजूर अली, लोकेश, राकेश, जीतराम की टीम ने अवैध मादक पदार्थ का परिवहन करते हुए

नानकराम पुत्र रामनारायण जाति ब्राह्मण निवासी पतासे वाली गली काफला बाजार टोंक को उसके कब्जे से 30 ग्राम गांजा पाएं जाने पर गिरफ्तार किया एवं मुख्तार पुत्र कल्लू खां जाति तेली मुसलमान निवासी गैस गोदाम के पास धन्नातलाई टोंक को स्मैक का सेवन करते हुए जाने पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही शुरु की।

यादव समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक

टोंक। यादव समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक का आयोजन श्री बालाजी मंदिर बिचपुडी पर किया गया। बैठक में सम्मेलन अध्यक्ष भंवरलाल यादव ने बताया कि समाज के कई भामाशाह द्वारा सम्मेलन में खाद्य सामग्री एवं वर वधु को सामग्री देने की घोषणा की। यादव ने बताया कि 10 अप्रैल 2022 रामनवमी को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन हेतु जोड़ा पंजीयन हेतु 31 मार्च अंतिम तिथि बढ़ाई गई है उसके पश्चात किसी प्रकार का पंजीयन समिति द्वारा नहीं किया जाएगा एवं बैठक के दौरान विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया ।

इसके लिए समाज के गणमान्य लोगों को जिम्मेदारियां दी गई एवं सम्मेलन से पूर्व सभी से यह अपेक्षा की गई कि उन को दी गई जिम्मेदारियों का पूर्ण रूप से निर्वाहन कर सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करें जिससे कि सफलतापूर्वक सम्मेलन का कार्य पूर्ण किया जा सके।

बैठक में बद्रीलाल यादव ,महावीर यादव ,लक्ष्मी नारायण यादव ,सूरज यादव ,राधा किशन यादव, राम लाल यादव, कजोड़ लाल यादव, मोती लाल यादव, कजोड़ मल यादव, प्रेम लाल यादव ,बंसी लाल, सोजी लाल यादव,भीम सिंह यादव, जंसी लाल यादव, रामरतन यादव ,राधेश्याम यादव, राम लाल यादव, हर लाल यादव आदि उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/