दो दिवसीय एसएमसी व एसडीएमसी प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू 

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। शुक्रवार को टोंक ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पालड़ा में दो दिवसीय एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों की प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई, जिसमें पंचायत क्षेत्र की 10 स्कूलों से 60 एसएमसी और एसडीएमसी सदस्यों ने भाग लिया।

प्रधानाचार्य अशोक कुमार मीणा ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षकों रामदयाल माली और महेश जाट द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले दिन एसएमसी/ एसडीएमसी सदस्यों की स्कूल विकास में भूमिका, एसएमसी/ एसडीएमसी के कार्य एवं गठन, स्कूलों में राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं का निवारण संबंधी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुरेश बुंदेल, व्यवस्थापक कैलाश जाट, उप प्रधान रामकेश मीणा, एसएमसी अध्यक्ष संजय मीणा, हरिराम जाट आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/