उनियारा / अशोक सैनी। टोंक जिले उनियारा के सोप थना इलाके में रविवार देर शाम एक मिनी ट्रक और क्रूजर कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 2 साल के एक मासूम समेत दो जनों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। क्रूजर कार में सवार सभी लोग सवाईमाधोपुर जिले में स्थित चौथ का बरवाड़ा में माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे।
सड़क दुर्घटना में दर्जन से भी ज्यादा लोग हुए गंभीर रूप से घायल जिसकी सड़क दुर्घटना की सूचना पर सोंप थाना पुलिस मय जाप्ते पहुंची मौके पर,घायलों को पुलिस गाड़ी सहित अन्य वाहन से लाया गया अलीगढ़ अस्पताल,उनियारा पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद और,अलीगढ़ थानाधिकारी सुरेश चौधरी मय जाप्ते पहुंचे मौके पर कई गंभीर घायलों को पुलिस गाड़ी सहित अन्य वाहन से लाया गया अलीगढ़ अस्पताल, मदद करते हुए पहुंचाया जिला अस्पताल, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन-चार घायल तो कार में ही फंस गए।टक्कर से हुए धमाक की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।इस दौरान कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई सूचना के बाद पुलिस भी मंके पर पहुंची और कार में फंसेघायलों को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई।
कार में फंसे तीन-चार घायलों को करीब आधे घंटे में बाहर निकाला गयाऔर अलीगढ़ अस्पताल भेजा गया। यहां से 15 घायलों कोहालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां2 साल के मासूम कार्तिक ने दम तोड़ दिया।वहीं सोनू शम्मा उफ़ देवेंदे शर्मा की इलाज के दौरान जयपुर के SMS हॉस्पिटल में सोमवार सुबह मौत हो गई। उधर हादसे की सूचना घायलों और मृतक के परिजनों को मिली तो वे रविवार देर रात को कार और बसों में सवार होकर टोक अस्पताल पहुंचे। यहां उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।पुलिस ने सोमवार सुबह मृतक मासूम कार्तिक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
उनियारा सोप थाने से डेढ़ किमी दूर हुआ हादसा
सोप थाने के ASI सुखलाल ने बताया कि कोटा जिले के अयाना,लुहावद, इटावा,खातोली के रहने वाले 17 परिचित,रिश्तेदार एक क्रूजर कार में सवार होकर रविवार अलसुबहसवाई माधोपुर जिले में चौथ का बरवाड़ा में मातार्जी के दर्शनकरने गए थे। जहां दिन भर रुक कर शाम करीब 5 बर्ज रवानाहुए थे। इनकी कार रविवार देर शाम करीब 7 बजे सोप थाने से करीब डेढ़ किमी दूर कोटा की ओर रहीमनगर के पास सामने से रहे मिनी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार मेंतीन-चार लोग फंस गए। उन्हे निकलने के लिए क्रेन मंगानी पड़ीं।
सड़क दुघर्टना में घायलों में 9 महिलाएं भी शामिल
घायलों में MP समेत कोटा, बारां और झालावाड़ जिले केलोग है। ये आपस में रिश्तेदार और परिचित है। कार में कुल17 लोग सवार थे। वहीं घायलों में 9 महिलाएं, 1 बच्चा अऔरकार ड्राइवर समेत 7 पुरुष थे।
सड़क दुघर्टना में ये लोग हुए घायल
कार में सवार पवन शम्मा 33 पुत्र बाबूलाल शर्मा, सोनूशर्मा 36 पुत्र बाबूलाल शर्मा, कविता 21 पत्नी पवनशर्मा, लोकेश 22 पुत्र रामप्रताप शर्मा निवासी गणेश गंजथाना इटावा जिला कोटा, उर्मिला 40 पत्नी पप्पूलाल शर्मानिवासी पाडली समेत कार्तिक पुत्र दिनेश शर्मा, कान्हापुत्र गिर्राज शर्मा निवासी इटावा, वंश शर्मा 12 पुत्र देवेन्द्रशर्मा निवासी इटावा जिला कोटा घायल हो गए। इसी तरहमहेश पुत्र मोहन लाल मीना, कमला 65 पत्नी बाबूलाल शर्मानिवासी अयाना जिला कोटा, वीणा 35 पत्नी देवेन्द्र शर्मानिवासी लुबाबन्द जिला कोटा, गिर्राज 30 पुत्र रामचरणशर्मा निवा्सी इटावा जिला कोटा, पप्पूलाल 50 पुत्ररामगोपाल शर्मा निवासी पाडली थाना बड़ोदा जिला श्योपुरमध्यप्रदेश, कल्पना 35 पत्नी लोकेश शर्मा निवासी नुकरथाना गणेशगंज जिला झझालावाड़, सुनिता 40 पत्नी राजेन्द्रशर्मा निवासी वार्ड नंबर 25, बारां थाना कोतवाली बारों, शालू36पत्नी गिराज शर्मा निवासी इटावा थाना इटावा जिलाकोटा, मुस्कान 22 पत्नी लोकेश शर्मा निवासी गणेशगंजथाना इटावा जिला कोटा घायल हो गए। इनमें से कार्तिककी इलाज के दौरान टोंक अस्पताल में रविवार मध्य रात कोमौत हो गई। वहीं जयपुर रेफर किए गए सोनू ने भी इलाज केदौरान जयपुर में सोमवार सुबह दम तोड़ दिया।