पेयजल सप्लाई के दौरान बिजली की अघोषित कटौती से परेशानी

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा)। कस्बे के वार्ड नं. 8 के उपभोक्ताओं ने पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। वार्ड नं. 8 के उपभोक्ता कृष्णकुमार जांगिड़, बद्रीलाल मोरी, हनुमान मोरी, रतिराम मोरी ने बताया कि एक दिन के अंतराल में सुबह 9 बजे पीएचईडी विभाग द्वारा पानी की सप्लाई की जाती हैं।

जैसे ही पानी की सप्लाई विभाग द्वारा की जाती हैं उसी दौरान बिजली की अघोषित कटौती की जा रही हैं। जिससे की उच्च श्रेणी के उपभोक्ता जिनके घरों में इनर्वटर की सुविधा हैं वह तो पर्याप्त मात्रा में पानी भर लेते हैं। वहीं मध्यम एवं निम्न श्रेणी के उपभोक्ता जिनके पास इनर्वटर की सुविधा नहीं हैं वह जैसे तैसे एक दूसरे के घरों से पीने के पानी का जुगाड़ कर रहे हैं या फिर मिनरल वाटर के कैंपर खरीद रहे हैं। साथ ही अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पानी के टैंकर मंगवा रहे हैं।

उपभोक्ता कृष्णकुमार जांगिड़, बद्रीलाल मोरी, हनुमान मोरी, रतिराम मोरी ने उपखंड अधिकारी से मांग की हैं कि पेयजल सप्लाई के दौरान हो रही अघोषित बिजली कटौती को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाएं।

8 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार कोर्ट ने आरोपी को भेजा जेल

पीपलू (ओपी शर्मा)।8 साल से फरार एक वारंटी को पीपलू थाना पुलिस ने अलवर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थानाधिकारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि फरियादी रानोली के पूर्व सरपंच छोगाराम गुर्जर से करीब 20 साल पहले आरोपी अलवर जिले के तिजारा थाना क्षेत्र के चौपानकी निवासी सत्तार खां ने भैंस बैचने के लिए एडवांस में सात हजार रुपये लिए थे।

लेकिन आरोपी ने परिवादी को ना तो भैंस दी और ना ही उसके रुपए लौटाए। काफी मशक्कत के बाद आरोपी ने करीब आठ साल पहले एक चेक दिया था लेकिन वह भी बाउंस हो गया था। इसके बाद फरियादी ने कोर्ट में चेक बाउंस को लेकर केस कर दिया था। कोर्ट ने आरोपी को नोटिस जारी किए थे।

पुलिस कई बार सत्तार खां को अरेस्ट करने के लिए उसकी गांव पहुंची लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। लेकिन एक बार फिर डिप्टी इंदु लोदी के निर्देश में हेड कांस्टेबल बाबूलाल व टीम आरोपी सत्तार खां को अरेस्ट करने में सफल हुई। फिलहाल कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी जेल में है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.