कोरोना प्रबंधन एवं रोकथाम हेतु बाल सरंक्षण समितियों के सदस्यों का प्रशिक्षण

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी) कोरोना प्रबंधन एवं रोकथाम हेतु  सेव द चिल्ड्रन संस्थान एवम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में पंचायत एवं ग्राम स्तरीय कोविड कोर ग्रुप के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम स्तर पर गठित कोविड-19 कोर ग्रुप को कोरोना प्रबंधन तथा धरातल स्तर पर कोरोनावायरस के रोकथाम एवं वैक्सीनेशन को बढ़ावा देना तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के सरंक्षण  संबंधी विषयो को प्रबल करने हेतु आयोजित किया गया।
सहजकर्ता गीता राम मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा परियोजना क्षेत्र के चिन्हित गांवों में राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा एवं सहायता विभाग के आदेशों द्वारा गठित कोविड-19 द्वारा ग्राम स्तर पर बेहतर प्रबंधन और इस महामारी के रोकथाम हेतु किए जाने वाले प्रयासों के संबंध में अवगत कराने हेतु उक्त प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं, इसमें जिले के ग्राम पंचायत चंदलाई , बम्बोर , अरनिया माल व काबरा पंचायत के अटल सेवा केंद्र मे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण में चर्चो के दौरान कोविड के लक्ष्णों, बचाव के महत्वपूर्ण उपायों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु उपस्थित सदस्यों ने संकल्प लिया |

100 से ज़्यादा सदस्यों ने की भागीदारी

जिसमे सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी , ए.एन.एम. स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनबाड़ी कर्ता, आशा कार्यकर्त्ता, कृषि पर्यवेक्षक, पी.ई.ई.ओ., अध्यापक एवं सक्रिय सदस्य सहित में 100 से ज्यादा सदस्यों की भागीदारी रही | कोविड के दौरान अपने कार्यक्षेत्र में वंचित एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के सरंक्षण को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाने एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से बच्चो एवं देंखभालकर्ता को जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया |

सो प्रतिशत टीकाकरण का संकल्प

टीकाकरण से वंचितजनों को लाभान्वित कर 100% टीकाकरण करवाने का संकल्प लिया गया | प्रशिक्षण के दौरान सहजकर्ता के रूप में गीता राम मीना , सोहेल अहमद खान व नीलू जाट  मौजूद रहे |

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।