
पाली/ भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिले रामदेवरा दर्शन के लिए जातरूओं( श्रद्धालुओं) के एक जत्थे में शामिल 9 जातरूओं को पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र मैं बांडाई पुलिया और दलपत गढ़ के बीच एक बेकाबू ट्रेलर ने रोंडी दिया जिससे पांच जातरूओं की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद हाईवे पर चीख-पुकार और आह आकार मच गया ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भीलवाड़ा जिले के गंगापुर रायपुर सहाडा विधानसभा क्षेत्र से 1 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए निकला था और यह जत्था पाली जिले के रोहट थाना अंतर्गत बांडाई पुलिया दलपत गढ़ के बीच रामदेवरा जा रहे जातरूओं के दिए लगे भंडारे पटेरा हुआ था।
तभी रविवार की मध्य रात्रि को एक तेज गति से आया बेकाबू ट्रेलर इन सभी श्रद्धालुओं को लोन देता हुआ निकल गया इस घटना से वहां चीख-पुकार और कोहराम मच गया भंडारे की व्यवस्था में लगे लोगों ने तथा अन्य श्रद्धालुओं ने तत्काल पुलिस को सूचना दी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
जिनमें से उपचार के दौरान रायपुर जिले के खेरवाड़ा निवासी पप्पू पुत्र हीरालाल पवन पुत्र नाथूराम भील पारस पुत्र कैलाश राम सुशीला पत्नी रतन कालबेलिया गिरधारी पुत्र रोशनलाल की मौत हो गई तथा जगदीश पुत्र खेमाराम मुकेश पुत्र रतनलाल नारायण पुत्र भूराराम और बालूराम पुत्र मोतीराम गंभीर रूप से घायल हैं जिनका जोधपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा है।