टोंक में सर्दी का सितम: घरों में दुबके रहे लोग, कांपे हाड़

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

Tonk News। टोंक जिले में  शुक्रवार को भी सर्दी का सितम जारी रहा। लगातार पड़ रिकॉर्ड सर्दी से घर के बाहर रखे वाहनों पर बर्फ की परत जमी हुई दिखी तो ग्रामीण इलाकों में लोग देर सुबह तक घरों में दुबके रहे और दोपहर 12 बजे बाद हुए सूर्योदय के बाद ही घर से निकले।

शुक्रवार को भोर के साथ ही कड़ाके की सर्दी ने लोगों को धूजा दिया। तीखी सर्दी से लोगों में कम्पकपी छूट गई। दांत किटकिटाने लग गए। दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिली लेकिन हवा में गलन बढऩे से लोग परेशान रहे।

दोपहर 12 बजे तक लोग अलाव तापते रहे। इतना ही नहीं सर्दी के चलते पीपलू तालाब से भी भाप निकलती हुई दिखाई दी। भीषण सर्दी के चलते जनजीवन और दिनचर्या पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गई है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/