टोंक सभ्य व अरबी फारसी के नफ़ीस लोगों की धरती है- एसपी, मनीष त्रिपाठी

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक पूरी दुनिया मे अपने अदब व तहसीब के लिए जाना जाता है, टोंक रियासतकालीन शहर रहा है, यहाँ से कई मशहूर हस्तियों के नाम जुड़े हुए है। टोंक सभ्य व अरबी फारसी के नफ़ीस लोगों की धरती है। मुझे उम्मीद है कि यहां के लोग मुझे भी स्नेह देंगे।

ये कहना है टोंक के नवनियुक्त ज़िला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने आज अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो अपना बेस्ट देने का प्रयास करेंगे। पुलिस के व्यवहार में भी सुधार करेंगे।

कोविड के इस दौर में हर संभव कोशिश करेंगे कि कानून की पालना हो। हमारी पुलिस टीम आमजन के सहयोग करेगी। में जिलेवासियों को अच्छा व स्वस्थ्य प्रशासन देने का प्रयास करूंगा। राजस्थान सरकार की मान्यताओं में मेरा सहयोग रहेगा। टोंक के लिए बहुत सुना है, यहां अरबी फारसी शोध संस्थान है,

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।