अमेरिका में टोंक का नाम गूंजा

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

नवाब वासिफ़ी ने इंटरनेशनल केलीग्राफ़ी International Calligraphy) मुक़ाबले में दूसरे नंबर पर आकर दुनिया में टोंक का नाम रोशन किया, न्यूयार्क अमेरिका के इस्लामिक आर्ट सोसाइटी (Islamic Art Society of New York America) ने आलमी आन लाइन ख़त्ताती का मुक़ाबला कराया ।

जिसमे 19 मुल्कों से 300 ख़त्तातों वह आर्टिस्टौं ने हिस्सा लिया जिसमें पहले नंबर पर पाकिस्तान के अमजद अलवी आए और दूसरे नंबर पर हमारे मुल्क हिन्दुस्तान से टोंक का नाम रोशन करने वाले।

मुतीउल्लाह वासीफ़ी “नवाब सेफ़ी टोंकी” आए और तीसरे नंबर पर मिस्र के उस्मान ग़नी आए ,,इस मौक़े पर सेफ़ी एकेडमी टौंक की जानिब से नवाब सेफ़ी साहब को हार पहना कर उनका इस्तक़बाल किया।

नवाब सेफ़ी दूसरी बार दुनिया में टोंक का परचम लहरा चुके हैं इस से पहले भी2020 में ईरान कल्चर हाउस की जानिब से हुए मुक़ाबले में पहले नंबर पर आचुके हैं और इससे पहले 2005 में apri टोंक,2009में एकेडमी जम्मू एंड कश्मीर,में हुए मुक़ाबलों में भी अव्वल आकर टोंक का नाम रोशन कर चुके हैं ।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/