टोंक उप जिला प्रमुख पद के लिए कांग्रेस व भाजपा ने की देरी, अब निर्वाचन आयोग के आदेश पर बाद में होगा चुनाव,कांग्रेस व भाजपा पदाधिकारी पहुंचे कलक्ट्रेट

Firoz Usmani
2 Min Read
फाइल फोटो -टोंक कलक्टर गौरव अग्रवाल

Tonk News । उप जिला प्रमुख पद के लिए शुक्रवार को होने वाले निर्वाचन में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने देरी की है। ऐसे में रिर्टनिंग ऑफिसर ने नामांकन पत्र लेने से इनकार कर दिया। उनसे काफी बहस के बाद कांग्रेस व भाजपा पदाधिकारी प्रत्याशियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे। जहां नियमावली का हवाला देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन लेने से मना कर दिया।

इसके बाद तय हुआ कि उप जिला प्रमुख पद के लिए चुनाव रा’य निर्वाचन आयोग के आदेश पर होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रा’य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर टोंक जिला परिषद में उप जिला प्रमुख का चुनाव कराने का कार्यक्रम लिया है। ऐसे में अब टोंक में उप जिला प्रमुख के लिए चुनाव आदेश आने के बाद होगा। इधर, उप जिला प्रमुख पद के लिए भाजपा से सीता देवी नामांकन पत्र भरने के लिए 11 बजकर 7 मिनट पर पहुंची, लेकिन नामांकन पत्र लेने का अंतिम समय 11 बजे तक ही था।

वहीं कांग्रेस से भी उस तय समय नामांकन पत्र भरने के लिए नहीं पहुंचा था। इससे पहले गुरुवार को हुए चुनाव में जिला पद पर भाजपा की सरोज बंसल निर्वाचित हुई थी। वहीं टोंक पंचायत समिति में उप प्रधान के लिए कांग्रेस से सुशिला और भाजपा से रामकेश ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।