Tonk : बेरोजगार कला शिक्षकों को ने 10 फुट लम्बी व 7 फुट चौडी कला शिक्षा की पुस्तक और पेन्टिगो चित्रों माध्यम से कलात्मक रैली निकाल कर किया कलात्मक विरोध प्रर्दशन !

Firoz Usmani
3 Min Read

टोंक । टोंक जिले के बेरोजगार कला शिक्षक अभ्यर्थियों ने आज गांधी पार्क से जिला कलेक्टर परिसर तक 10 फुट लम्बी और 7 फुट चौड़ी कला शिक्षा की पुस्तक और पेन्टिंगो चित्रो के माध्यम से कलात्मक प्रर्दशन रैली निकालकर कर राजस्थान सरकार के विरोध में प्रर्दशन किया !कलेक्टर परिसर में पहुंच कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री व शिक्षा मन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा!

कलात्मक प्रर्दशन में भाग लेने वाले कलाकारों में डॉ. हनुमान सिंह खरेड़ा, पुरूषोत्तम सोनी, नरेंद्र साहु, शाहिद नकवी, अबरार अहमद, गुरू दयाल कुमावत, जितेन्द्र रघुवंशी, महेंद्र वर्मा,नित्यानन्द महावर, परसराम मीणा, ज्योति साहु, रोनल खारोल, शक्ति सैन, सुरेश कुमार वर्मा, नितिन सैनी, हेमलता तमोली,मनीषा तमोली, रेश्मा खांन, सुरेश वर्मा, कार्तिक भट्ट, पदमनी तमोली, हिया सैन, लता तमोली, वैजन्ती तमोली, महेश गुर्जर आदि सम्मलित थे।

बेरोजगार कला शिक्षकों यह मांगे है मुख्य मांगे

अनिवार्य कला शिक्षा विषय के मामले में माननीय राज्यपाल के पत्र पर आपके विभाग के संयुक्त शासन सचिव शिक्षा (ग्रुप-1) शिक्षा विभाग जयपुर को प्रेषित पत्र अशा.टीप क्रमांक प. 18(6) शिक्षा-4/2021/पार्ट जयपुर दिनांक -12-01-2022 उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित विश्विद्यालयों के कला विशेषज्ञों की कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट अनुशंषा को तत्काल लागू करने सम्बन्ध में ।

Tonk: Unemployed art teachers demonstrated artistic protest by taking out an artistic rally through 10 feet long and 7 feet wide art education book and pentigo pictures!

(2 )प्रारम्भिक व माध्यमिक स्तर तक कला शिक्षकों के तृतीय व द्वितीय पद सृजित पर भर्ती करने हेतु!

(3) कक्षा 6,7,8 की अनिवार्य कला शिक्षा विषय की पुस्तक “सृजन” को पुनः मुद्रण कर नि:शुल्क वितरण की सूची में सम्मलित कर राजकीय विद्यालयों में प्रति वर्ष नामांकित विधार्थियो के लिए वितरण करने हेतु।

(4) कक्षा 9,10 की अनिवार्य कला शिक्षा विषय की पुस्तक “कला कुन्ज” को मुद्रण कर नि:शुल्क वितरण की सूची में सम्मिलित कर राजकीय विद्यालयों में प्रति वर्ष नामांकित विधार्थियों के लिए वितरण करने हेतु।

(5) कक्षा6,7,8 की तरह कक्षा 9,10 में अनिवार्य कला शिक्षा(चित्रकला संगीत) विषय के सैद्धांतिक व प्रायोगिक शिक्षण के लिए प्रति सप्ताह 2-2 कालांश लागू करने हेतु।

(6) कक्षा 9,10 में पूर्व की तरह व अन्य विषयों के तरह समान परीक्षा योजना में अनिवार्य कला शिक्षा विषय को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सम्मलित करने हेतु।

टोंक जिले कला शिक्षक अभ्यर्थियों में

डॉ. हनुमान सिंह खरेड़ा, पुरूषोत्तम सोनी, नरेंद्र साहु, शाहिद नकवी, अबरार अहमद, गुरू दयाल कुमावत, जितेन्द्र रघुवंशी, महेंद्र वर्मा,नित्यानन्द महावर,कार्तिक भट्ट परसराम मीणा, ज्योति साहु, रोनल खारोल, शक्ति सैन, सुरेश कुमार वर्मा, नितिन सैनी, हेमलता तमोली,मनीषा तमोली, रेश्मा खांन, सुरेश वर्मा, कार्तिक भट्ट, पदमनी तमोली, हिया सैन, लता तमोली, वैजन्ती तमोली, महेश गुर्जर आदि सम्मलित थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।