Tonk : दो युवकों पर धारधार हथियार से हमला,

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी। खुलेआम सड़क पर दो पक्षों में हुए झगड़े में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवकों पर धारधार हथियार से हमला कर दिया।

झगड़े में घायल हुए युवकों को सआदत अस्पताल से जयपुर रैफर किया गया है। पूरा मामला दो पक्षों के युवकों में पुरानी रंजिश के चले आ रहे झगड़े से जुड़ा है।

जानकारी के अनुसार सुभाष बाजार में आज दो पक्षों के युवकों में झगड़ा हो गया। इसमें एक पक्ष के लोगों ने धारधार हथियारों से हमला कर दिया, इसमें नरेश व सुरेश नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना लगते ही मौके पर टोंक डिप्टी चंद्रसिंह रावत मौके पर पहुचे।

दोनों को गंभीर हालत में सआदत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दोनो को जयपुर रैफर किया गया है। मामले की सूचना लगते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। अस्पताल में काफी हंगामा भी हुआ।

दरअसल ये पूरी लड़ाई दो पक्षों के युवकों में चली आ रही है।

 

Previous articleBigg Boss 15: Jay Bhanushali’s special contract with the makers of Bigg Boss 15 will not be eliminated for 10 weeks?
Next articleधारावाहिक तारक महता के नट्टू काका नही रहे
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।